Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. KKR के खिलाफ हार के बाद फाफ डू प्लेसिस ने बताया कहां हुई गलती, पिच को लेकर भी कही ये बात

KKR के खिलाफ हार के बाद फाफ डू प्लेसिस ने बताया कहां हुई गलती, पिच को लेकर भी कही ये बात

IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को केकेआर के खिलाफ अपने होम ग्राउंड पर 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में हार के बाद आरसीबी कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने पिच को लेकर कहा कि पहली पारी में इस पर रन बनाना थोड़ा मुश्किल था, लेकिन दूसरी पारी में ये बेहतर हो गई।

Written By: Abhishek Pandey
Published : Mar 30, 2024 7:02 IST, Updated : Mar 30, 2024 10:03 IST
Faf Du Plessis
Image Source : AP फाफ डू प्लेसिस हार के बाद केकेआर के खिलाड़ियों के साथ हाथ मिलाते हुए।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने होम ग्राउंड एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। आरसीबी का इस सीजन ये तीसरा मुकाबला था और उन्हें अपनी दूसरी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला जिसमें उन्होंने विराट कोहली शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवरों में 182 रनों का स्कोर बना दिया। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने इस टारगेट को काफी आसानी से सिर्फ 16.5 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया, जिसमें सुनील नारायण और फिल सॉल्ट की ओपनिंग जोड़ी ने अहम भूमिका अदा की जिन्होंने पहले 6 ओवरों में ही टीम का स्कोर 85 रनों तक पहुंचा दिया था।

डू प्लेसिस ने पिच को बताया हार का बड़ा कारण

आरसीबी को मिली इस मुकाबले में हार के बाद उनके कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने पिच को इसका बड़ा कारण बताया, जिसमें उन्होंने कहा कि पहली पारी के दौरान गेंद पिच से थोड़ा रुक कर आ रही थी लेकिन दूसरी पारी के दौरान यह काफी बेहतर हो गई जिससे रन बनाना भी आसान हो गया था। हमारी बल्लेबाजी के दौरान पिच के इस बर्ताव की वजह से रन बनाना आसान नहीं था जिसमें विराट कोहली को भी थोड़ा संघर्ष करना पड़ा। केकेआर के गेंदबाजों ने कटर्स और बैक ऑफ द लेंथ गेंद जब-जब फेंकी तो हमारे बल्लेबाजों को उसपर रन बनाने के लिए थोड़ा संघर्ष करना पड़ा। वहीं दूसरी पारी के दौरान ओस आने की वजह से हमारे गेंदबाजों को थोड़ा अधिक दिक्कत का सामना करना पड़ा। वहीं रसेल ने अपनी अधिकतर गेंदें कटर्स डालीं जिनसे हमें थोड़ा सीखने को भी मिला और वह आज इस मैच के सबसे बेस्ट बॉलर भी हैं।

सॉल्ट और नारायण की साझेदारी ने हमारे लिए वापसी काफी मुश्किल कर दी

कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की ओपनिंग जोड़ी ने पहले 6 ओवरों में ही इस मैच को पूरी तरह से अपनी टीम के नाम करने में अहम भूमिका अदा की। इसी को लेकर फाफ डू प्लेसिस ने कहा कि सॉल्ट और नारायण ने जिस तरह की शुरुआत दी उससे हमारे गेंदबाजों पर भी काफी दबाव बन गया था और हमारे लिए वापसी करना भी काफी मुश्किल हो गया। आप कह सकते हैं कि हम एक या दो चीजें ट्राई कर सकते थे लेकिन वह दोनों ही गेंद को जिस तरह से हिट कर रहे थे उससे उन्हें रोकना आसान नहीं था। हमने मैक्सवेल को स्पिन के विकल्प के तौर पर रखा था लेकिन यहां पर दूसरी पारी के दौरान गेंद अधिक स्पिन नहीं होती है। वहीं स्पिनर को छोटी बाउंड्री की तरफ मारना थोड़ा आसान होता है जो वेंकटेश अय्यर कर रहे थे।

ये भी पढ़ें

विराट कोहली ने एक साथ डिविलियर्स, गेल और धोनी को पछाड़ा, छक्कों के इस खास रिकॉर्ड में निकले आगे

RCB vs KKR VIDEO: बीच मैच में कुछ ऐसे मिले विराट कोहली और गौतम गंभीर, क्या सब ठीक है?

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement