Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. अपनी और एमएस धोनी की कप्तानी को लेकर फैफ डुप्लेसी ने कही ये बात

अपनी और एमएस धोनी की कप्तानी को लेकर फैफ डुप्लेसी ने कही ये बात

 फैफ डुप्लेसी आईपीएल में पहली बार कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। 

Edited by: India TV Sports Desk
Published : March 13, 2022 16:17 IST
Faf du Plessis
Image Source : GETTY IMAGES Faf du Plessis

Highlights

  • आरसीबी के नए कप्तान बने हैं फैफ डुप्लेसी
  • आईपीएल में पहली बार कप्तानी करेंगे डुप्लेसी
  • विराट कोहली के बाद अब संभालेंगे जिम्मेदारी

आईपीएल 2022 के लिए आरसीबी के नए कप्तान का ऐलान हो गया है। फैफ डुप्लेसी को नया कप्तान बनाया गया है। फैफ डुप्लेसी आईपीएल में पहली बार कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। इस बीच फैफ डुप्लेसी ने कहा है कि उनकी कप्तानी का तरीका काफी कुछ कैप्टन कूल एमएस धोनी की तरह ही है। फैफ डुप्लेसी अब करीब 37 साल के हो गए हैं। डुप्लेसी 2012 से ही एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स का अहम हिस्सा रहे हैं और वह राइजिंग पुणे सुपरजायंट के लिए भी खेले थे, जो अब खत्म हो चुकी है। 

डुप्लेसी बोले, धोनी और फ्लेमिंग के साथ दस साल खेला

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने फ्रेंचाइजी की वेबसाइट में कहा कि मैं भाग्यशाली हूं कि मैं क्रिकेट में अपनी यात्रा में कुछ शानदार कप्तानों के साथ खेला। मैं ग्रीम स्मिथ के साथ खेलते हुए बड़ा हुआ जो दक्षिण अफ्रीका के अब तक के सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं। उन्होंने कहा कि और फिर 10 साल एमएस धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के साथ, दोनों शानदार कप्तान। डुप्लेसी ने कहा कि मुझे लगता है कि एमएस और मेरी कप्तानी के तरीके में समानता है, क्योंकि हम दोनों ही बहुत शांत व्यक्तित्व वाले हैं। उन्होंने कहा कि लेकिन मेरे लिए दिलचस्प चीज है कि जब मैंने चेन्नई के साथ शुरुआत की थी तो दक्षिण अफ्रीका में कप्तानी संस्कृति को देखते हुए मुझे एमएस पूरी तरह से इसके विपरीत लगे थे। डुप्लेसी ने कहा कि और जब मैं यहां ऐसे माहौल में आया तो मैंने जो सोचा था, वह पूरी तरह से अलग निकले। 

विराट कोहली की शैली नहीं अपना सकते फैफ डुप्लेसी
आरसीबी के नए कप्तान फैफ डुप्लेसी ने कहा कि मुझे फिर पता चला कि कप्तानी के अलग तरीके हो सकते हैं, लेकिन अपना तरीका होना महत्वपूर्ण है। क्योंकि जब दबाव आता है तो खुद का तरीका ही मदद करता है। इसलिये मैं विराट कोहली की कप्तानी की शैली नहीं अपना सकता क्योंकि मैं विराट कोहली नहीं हूं। मैं एमएस धोनी की तरह की कप्तानी की कोशिश भी नहीं कर सकता। डुप्लेसी ने कहा कि लेकिन मैंने कुछ चीजें सीखी हैं जिससे मेरी कप्तानी की शैली में मदद मिली। मैं इस यात्रा के लिए शुक्रगुजार हूं। एमएस धोनी शानदार कप्तान हैं और दुनिया के किसी अन्य कप्तान की तुलना में शायद उन्हें सबसे ज्यादा सफलताएं मिली हैं। इस यात्रा का हिस्सा होना सम्मान की बात है। आरसीबी आईपीएल में अपना अभियान 27 मार्च को मुंबई में पंजाब किंग्स के खिलाफ शुरू करेगी। 

(Bhasha inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement