IPL 2023: आईपीएल 2023 का 15वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में लखनऊ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 212 रन बना लिए हैं। इस दौरान आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस समेत विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार पारी खेली। इन तीनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाया। लेकिन इस दौरान फाफ ने एक यादगार पारी खेली। फाफ ने इस मैच में आईपीएल 2023 का सबसे लंबा छक्का भी जड़ डाला। उन्होंने मैच के 15वें ओवर में यह कारनामा किया।
फाफ का छक्का देख हैरान हुए विराट और मैक्सवेल
आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस लंबे छक्कों के लिए नहीं जाने जाते हैं। लेकिन इस मैच में जब उन्होंने 115 मीटर का छक्का जड़ा तब इसे देख मैदान में बैठे विराट कोहली और फाफ के साथ बल्लेबाजी कर रहे मैक्सवेल हैरान रह गए। फाफ डु प्लेसिस ने रवि बिश्नोई के ओवर में यह छक्का लगाया। वहीं आईपीएल इतिहास में यह 10वां सबसे लंबा छक्का है। फाफ ने इस मैच में 46 गेंदों पर 79 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के जड़े।
आरसीबी की हुंकार
आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जा रहे इस मैच में आरसीबी के बल्लेबाजों ने दमदार बल्लेबाजी की है। टीम ने इस मैच में सिर्फ 2 विकेट गंवाए। मैच की पहली पारी की शुरुआत करने आए विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने पहले ही ओवर से रन बनाने शुरु कर दिए। दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी हुई। विराट कोहली ने 44 गेंदों पर 61 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 4 चौके और 4 छक्के भी जड़े। विराट के आउट होने के बाद कप्तान फाफ ने और तेजी से बल्लेबाजी शुरू कर दी। वहीं पहले विकेट के बाद मैदान पर आए मैक्सवेल ने भी शानदार पारी खेली। उन्होंने 3 चौके और 6 छक्को की मदद से 29 गेंदों पर 203.45 की स्ट्राइक रेट से 59 रन बनाए।