Highlights
- एशिया कप 2022 में छह टीमें ले रही हैं हिस्सा
- टी20 फॉर्मेट में दूसरी बार खेला जा रहा है टूर्नामेंट
- भारत-पाकिस्तान और हांगकांग ग्रुप ए में
Asia Cup 2022, Super 4 Stage: एशिया कप दूसरी बार टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है। इस बार छह टीमें यूएई में जारी इस टूर्नामेंट मे खिताब के लिए जोर लगा रही हैं। सभी टीमों को तीन-तीन के आधार पर दो ग्रुप में बांटा गया है। भारत, पाकिस्तान और हांगकांग को ग्रुप ए में रखा गया है तो वहीं अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका ग्रुप बी का हिस्सा हैं। 27 अगस्त से शुरू हुए टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज के मुकाबले खेले जा रहे हैं। शुरुआती दो मुकाबलों के बाद भारत और अफगानिस्तान अपने-अपने ग्रुप में टॉप पर हैं। भारत ने पाकिस्तान तो अफगानिस्तान ने श्रीलंका को पहले मुकाबले में हराया। हालांकि अभी ग्रुप स्टेज में आगे और भी मुकाबले होने हैं और टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है। ग्रुप स्टेज के बाद सुपर 4 स्टेज में मुकाबले खेले जाएंगे और इसके बाद फिर खिताबी मुकाबला होगा।
एशिया कप में क्या है सुपर 4 स्टेज?
दो ग्रुपों में बंटी छह टीमें आपस में एक-दूसरे के साथ राउंड रोबिन के तहत मैच खेलेंगी। भारत-पाकिस्तान और हांगकांग के ग्रुप ए में मुकाबले होंगे तो वहीं अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमें ग्रुप बी में खेलेंगी। दोनों ग्रुप से टॉप दो टीमें अगले स्टेज यानी सुपर 4 में पहुंचेंगी। सुपर 4 में चारों टीमों के बीच एक बार फिर से राउंड रोबिन लीग के तहत मुकाबले खेले जाएंगे।
किसके बीच होगी फाइनल भिड़ंत?
सुपर 4 स्टेज में चारों टीम के बीच आपस में मुकाबले होंगे और इनमें से टॉप दो टीमें 11 सितंबर को खिताब के लिए फाइनल में भिड़ेंगी।
कब और कहां खेले जाएंगे एशिया कप के सुपर 4 के मुकाबले?
एशिया कप सुपर 4 स्टेज की शुरुआत तीन सितंबर को शारजाह में होगी और इसके बाद 9 सितंबर तक पांच मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे।
क्या एशिया कप के सुपर 4 स्टेज में खेलेगी भारत और पाकिस्तान की टीम?
अगर दोनों टीमें ग्रुप ए में टॉप दो में रहती हैं तो चार सितंबर को दुबई में एक बार फिर से दोनों के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है। यहीं नहीं अगर दोनों टीमें सुपर 4 स्टेज में भी टॉप दो में रहती हैं तो फिर फाइनल में भी आमने-सामने आ सकती हैं।
एशिया कप 2018 में कौन सी टीम सुपर 4 में पहुंची थी?
भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीम 2018 में सुपर 4 स्टेज तक पहुंची थी। यहां भारत और बांग्लादेश की टीम टॉप दो में रही थी और दोनों के बीच फाइनल खेला गया था। जिसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया चैंपियन बनी थी।