भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों खराब दौर से गुजर रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में मुंबई इंडियंस के लिए भी रोहित का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। इस कारण पांच बार की चैंपियन मुंबई की टीम सीजन-15 के प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाई। रोहित शर्मा आईपीएल 2022 में कुल 14 मैच खेले जिसमें उन्होंने 19.14 की औसत से सिर्फ 268 रन ही बना पाए।
रोहित के इस खराब फॉर्म पर इंडिया टीवी के साथ खास बातचीत में उनके बचपन के कोच दिनेश लाड ने कहा कि वह जल्द ही अपने लय में वापस आएंगे और टीम को टी20 विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाएंगे।
रोहित के फॉर्म पर दिनेश लाड ने कहा, ''पिछले कुछ समय से रोहित अपने लय में नजर नहीं आए हैं। शायद उम्र का उन पर उनका असर दिखने लगा है। हालांकि वह एक बेहतरीन खिलाड़ी है और मुझे उम्मीद है कि वह टीम इंडिया को विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाएंगे।''
दिनेश लाड ने रोहित के पुल शॉट पर भी अपनी बात रखी, जिसके कारण वह पिछले कुछ समय अपने विकेट गंवाते आ रहे हैं। उन्होंने कहा, ''रोहित को अपने शॉट के खेलने की तकनीक में सुधार करना होगा। पुल शॉट को वह सही तरीके से नहीं खेल पा रहा है और आसानी से अपना विकेट गंवा रहा है। इस शॉट के लिए उन्हें धैर्य के काम लेने की जरूरत है।''
आपको बता दें कि विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा को भारतीय टीम के तीनों फॉर्मेट का कप्तान बनाया गया। हालांकि कप्तान बनने के बाद वह लगातार चोट से जूझते रहे हैं। इसके अलावा बल्लेबाजी में भी कुछ खास कमाल नहीं दिखे। इसका असर आईपीएल में भी देखने को मिला है।
ऐसे में कोच दिनेश लाड को उम्मीद है कि रोहित शर्मा अपने गलतियों में जल्द ही सुधार करेंगे और अपनी खोई फॉर्म को वापस पाकर एक बार फिर से टीम इंडिया के लिए रन बनाएंगे।
देखें पूरा इंटरव्यू-