T20 World Cup 2022: इंग्लैंड ने 2010 के बाद दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर अंग्रेजों ने इतिहास रच दिया। मौजूदा समय में इंग्लैंड की टीम वनडे और टी20 दोनों की चैंपियन है। इंग्लैंड की जीत के बाद उसे 2019 में वनडे वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले पूर्व कप्तान इयोन मॉर्गन का बड़ा बयान सामने आया है। मॉर्गन ने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए सैम करन नहीं बल्कि अन्य खिलाड़ी को टीम का सबसे बड़ा मैच विनर बताया है।
आपको बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में एक समय मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया था। इंग्लैंड को आखिरी 6 ओवर में 50 रनों की जरूरत थी। दूसरे छोर से विकेट जाना शुरू हो चुके थे लेकिन एक छोर पर टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स डटे रहे। उन्होंने नाबाद 52 रनों की पारी खेलकर वनडे के बाद टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम को अपनी मैच विनिंग नॉक की बदौलत चैंपियन बनाया। आलराउंडर बेन स्टोक्स के प्रदर्शन से वर्ल्ड चैंपियन कप्तान मॉर्गन बेहद प्रभावित थे।
उन्होंने कहा कि, बेन स्टोक्स बड़े मैचों में टीम के लिए खड़े रहते हैं। गौरतलब है कि इससे पहले स्टोक्स के टी20 विश्व कप टीम में चयन पर कुछ सवाल उठाए गए थे, जबकि उन्होंने टी20 में ज्यादा प्रदर्शन किया भी नहीं था। लेकिन उन सभी अटकलों को तब खारिज कर दिया गया, जब स्टोक्स इस मौके पर एक छोर पर खड़े हुए और इंग्लैंड को 49 गेंदों की पारी में पाकिस्तान द्वारा बनाए गए 137/8 रन के जवाब में एक ओवर शेष रहते पांच विकेट से जीत दिलाई और दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जिताया।
मॉर्गन ने बांधे तारीफों के पुल
मॉर्गन ने मैच खत्म होने के बाद स्काई स्पोर्ट्स पर कहा, "स्टोक्स बस ऐसे ही एक विशेष खिलाड़ी हैं। बड़े मैचों में, वह अपने देश के लिए खड़े रहते हैं जब उनके देश को उनकी आवश्यकता होती है। यह एक अविश्वसनीय कौशल है। जब कुछ गड़बड़ होने लगता है, तो बेन वह खिलाड़ी हैं, जो दबाव में शान्ति से सोचते हैं और शानदार प्रदर्शन करते हैं। उन्होंने ऐसा कई बार किया है।" आपको बता दें कि मॉर्गन ने जुलाई 2022 में ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उनके बाद जोस बटलर को इंग्लैंड की व्हाइट बॉल टीम की कमान सौंपी गई थी।
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में रविवार को खेले गए इस फाइनल मैच में मॉर्गन कमेंट्री भी कर रहे थे। उनका मानना है कि इंग्लैंड को अब सीमित ओवरों की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक माना जा सकता है। क्योंकि वे अब 50-ओवर के साथ 20 ओवर की ट्राफी रखने वाली पहली टीम है। उन्होंने कहा, "यह एक अविश्वसनीय एहसास है। यह टीम इसकी हकदार है। वे ग्रुप चरणों में शानदार खेले हैं और उन्होंने सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।"
चैंपियन बनने के बाद बटलर-स्टोक्स की प्रतिक्रिया
जोस बटलर ने टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद कहा, "हम सिर्फ अपने खेलने की शैली के लिए एक टीम के रूप में नहीं जाना चाहते हैं। हम 50 ओवरों में ऐसे ही जाने जाते थे और फिर 2019 में 50 ओवर का विश्व कप जीता। अब टी20 में भी ऐसा ही हुआ है। हमारे खिलाड़ी शानदार रहे हैं।" वहीं मैच को लेकर आज के हीरो रहे स्टोक्स ने कहा, "मुझे ऐसा नहीं लगा कि मैच हमारे हाथ से बाहर है। मैंने यह सोचा था कि मैं अंत तक क्रीज पर रहूं। यह आसान होता है जब आपके पास पारी के अंत में एक बल्लेबाज होता है और यह वास्तव में कभी भी घबराने वाली स्थिति नहीं होती है, जब यह आठ रन प्रति ओवर से कम हो और मोईन अली ने हमें सपोर्ट किया।"