
इंग्लैंड महिला टीम की पिछले 9 साल से कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहीं हीथर नाइट ने 22 मार्च को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। हीथर नाइट का ये फैसला टीम के हेड कोच जॉन लुईस के उनके पद को छोड़ने के ठीक एक दिन बाद आया है। इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड महिला टीम ने एशेज सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था जहां पर टीम का काफी खराब प्रदर्शन देखने को मिला था। वहीं इससे पहले पिछले साल हुए महिला टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम ग्रुप स्टेज से आगे का सफर करने में कामयाब नहीं हो सकी थी। टीम के लगातार इस खराब प्रदर्शन को लेकर चल रहे रिव्यू के बाद हीथर नाइट ने कप्तानी के पद को छोड़ने का फैसला किया वहीं वह अभी भी बतौर खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध जरूर रहेंगी।
हीथर नाइट की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम ने जीता था वर्ल्ड कप
साल 2016 में चार्लोट एडवर्ड्स की जगह पर हीथर नाइट को इंग्लैंड महिला टीम की कप्तानी सौंपी गई थी, जिसके ठीक एक साल बाद ही इंग्लैंड ने वनडे वर्ल्ड कप के खिताब को अपने नाम किया था, जिसमें उन्होंने फाइनल मुकाबले में भारत को मात दी थी। इसके बाद साल 2018 और 2022 में हुए आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में भी टीम जगह बनाने में कामयाब हुई थी। अब इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने हीथर नाइट से आगे बढ़ने का फैसला किया है, जिसमें उनकी जगह पर कौन टीम की कप्तानी को संभालेगा इसका ऐलान जल्द ही किया जाएगा। ईसीबी की तरफ से जारी किए गए हीथर नाइट के बयान में उन्होंने कहा कि अपने देश के लिए कप्तानी करना मेरे जीवन का सबसे अहम पल रहा है और मैं इसे हमेशा याद रखूंगी। वर्ल्ड कप जीतना मेरे लिए सबसे यादगार पलों में से एक रहा। मैं अपने फैंस और परिवार का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं। अब मैं अपनी बल्लेबाजी पर पूरी तरह से ध्यान देने की कोशिश करूंगी और नए कप्तान के नेतृत्व में खेलने के लिए काफी उत्सुक हूं।
ऐसा रहा है अब तक हीथर नाइट का इंटरनेशनल करियर
इंटरनेशनल क्रिकेट में हीथर नाइट के अब तक के करियर को लेकर बात की जाए तो उन्होंने 14 टेस्ट मैचों में 25 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 42.17 के औसत से जहां 970 रन बनाए हैं, तो वहीं उनके बल्ले से 2 शतकीय और 5 अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली हैं। वहीं वनडे में हीथर नाइट ने 149 मुकाबलों में खेलते हुए 35.10 के औसत से कुल 4037 रन बनाए हैं, इसमें 2 शतक और 26 अर्धशतक लगाने में वह कामयाब हुई हैं। टी20 इंटरनेशनल में हीथर नाइट ने 129 मुकाबले खेलने के साथ 25.83 के औसत से 2222 रन बनाए हैं, जिसमें वह एक शतक और 7 अर्धशतकीय पारियां खेलने में कामयाब हुईं हैं। हीथर नाइट का गेंदबाजी में भी कमाल देखने को मिला है, जहां उन्होंने टेस्ट में 7, वनडे में 56 तो वहीं टी20 में 21 विकेट लिए हैं।
ये भी पढ़ें
CSK vs MI: चेन्नई और मुंबई में किसका पलड़ा भारी, कौन आगे; कमाल का है हेड टू हेड रिकॉर्ड
इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान के लिए T20 क्रिकेट में बनाया सबसे बड़ा स्कोर, सालों पुराना रिकॉर्ड टूटा