Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ENG vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 33 रनों से हराया, सेमीफाइनल के पहुंची करीब

ENG vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 33 रनों से हराया, सेमीफाइनल के पहुंची करीब

ENG vs AUS Live: वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 36वां मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के मैदान पर खेला गया। ये मैच ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया।

Written By: Abhishek Pandey
Published : Nov 04, 2023 14:00 IST, Updated : Nov 04, 2023 23:31 IST
England vs Australia
Image Source : AP इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया

ENG vs AUS Match Live Score Update: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज गतविजेता इंग्लैंड का सामना ऑस्ट्रेलिया के साथ अहमदाबाद के मैदान पर हुआ। इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 286 रन बनाए और ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड को ये मैच जीतने के लिए अब 287 रन बनाने थे, लेकिन की टीम 253 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड के लिए ये वर्ल्ड कप अब तक काफी खराब रहा है, जिसमें वह 7 मैच खेलने के बाद सिर्फ एक में जीत हासिल कर सके हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 7 मैच में से 5 को अपने नाम किया है।

मैच का लाइव स्कोर जानने के लिए यहां क्लिक करें

यहां पर देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11

इंग्लैंड - जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड।

ऑस्ट्रेलिया - डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement