Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND U19 vs ENG U19 Final Dream11 Prediction ICC Under 19 World Cup 2022: यहां देखें भारत बनाम इंग्लैंड मुकाबले की धाकड़ ड्रीम इलेवन टीम

IND U19 vs ENG U19 Final Dream11 Prediction ICC Under 19 World Cup 2022: यहां देखें भारत बनाम इंग्लैंड मुकाबले की धाकड़ ड्रीम इलेवन टीम

भारत और इंग्लैंड के बीच अंडर 19 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ में खेला जाना है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : February 05, 2022 15:55 IST
Angkrish Raghuvanshi and Tom Prest (File Photo)
Image Source : ICC Angkrish Raghuvanshi and Tom Prest (File Photo)

India U19 England U19 Final Dream11 Prediction Fantasy Cricket Tips ENG U19 vs IND U19 Playing 11 ICC Under 19 World Cup 2022 Live Streaming

इंग्लैंड और भारत के बीच अंडर 19 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ में खेला जाना है। भारत जहां ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराकर यहां पहुंची है, वहीं इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को धूल चटाते हुए फाइनल में प्रवेश किया है। 1988 से शुरु हुए अंडर 19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया जहां 8वीं बार फाइनल में पहुंची है, तो वहीं इंग्लिश टीम का यह दूसरा ही फाइनल है। इससे पहले इंग्लैंड 1998 में फाइनल में पहुंचा था जहां उन्होंने न्यूजीलैंड पर जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया था। भारत अभी तक 7 बार फाइनल खेल चुका है जिसमें 4 बार वह जीता है। आज का मुकाबला भी काफी रोमांचक रहने वाला है, इस वजह से फैन्स की ड्रीम 11 टीम पर भी पैनी नजर रहेगी। आइए भारत बनाम इंग्लैंड फाइनल मुकाबले की ड्रीम 11 टीम के साथ मैच से जुड़ी कुछ अन्य जानकारियों के बारे में जानते हैं।

ENG U19 vs IND U19 Final Dream 11 Team ICC U19 World Cup 2022 

जेम्स रेव, यश ढुल, विलियम लक्सटन, अंगक्रिश रघुवंशी, एसके रशीद (Vc), टॉम पर्स्ट (C), जैकब बेथेल, निशांत सिंधु, रवि कुमार, जोशुआ बॉयडेन, विक्की ओस्टवाल

ENG U19 vs IND U19 फाइनल संभावित XI ICC U19 विश्व कप 2022

भारत अंडर 19

अंगक्रिश रघुवंशी, हरनूर सिंह, एसके रशीद, यश ढुल (कप्तान), निशांत सिंधु, दिनेश बाना (विकेटकीपर), राजंगद बावा, कौशल तांबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, विक्की ओस्तवाल, रवि कुमार

ICC U19 WC, IND vs ENG : भारत बनाम इंग्लैंड मैच में जानिए हेड टू हेड आंकड़े

इंग्लैंड अंडर 19

जॉर्ज थॉमस, जैकब बेथेल, टॉम पर्स्ट (कप्तान), जेम्स रेव, विलियम लक्सटन, जॉर्ज बेल, रेहान अहमद, एलेक्स हॉर्टन (विकेटकीपर), थॉमस एस्पिनवाल, जेम्स सेल्स, जोशुआ बॉयडेन

ENG U19 vs IND U19 Final Both Team Squad ICC U19 World Cup 2022 

भारत U19 टीम

यश ढुल (कप्तान), हरनूर सिंह, अंगक्रिश रघुवंशी, शेख रशीद, निशांत सिंधु, सिद्धार्थ यादव, अनीश्वर गौतम, मानव पारख, कौशल तांबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, विक्की ओस्तवाल, गर्व सांगवान, दिनेश बाना, आराध्या यादव, राज बावा, वासु , रवि कुमार

इंग्लैंड U19 टीम

टॉम पर्स्ट (कप्तान), जॉर्ज बेल, जोशुआ बॉयडेन, एलेक्स हॉर्टन, रेहान अहमद, जेम्स सेल्स, जॉर्ज थॉमस, थॉमस एस्पिनवाल, नाथन बार्नवेल, जैकब बेथेल, जेम्स कोल्स, विलियम लक्सटन, जेम्स रेव, फतेह सिंह, बेंजामिन क्लिफबेंच

ICC U19 विश्व कप 2022 लाइव टेलीकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग

ENG U19 vs IND U19 मुकाबले को टीवी पर लाइव स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर देखा जा सकता है, वहीं ENG U19 vs IND U19 मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग आप Disney+ Hotstar पर भी देख सकते हैं। वहीं इस मैच के लाइव स्कोर के लिए आप शाम 6 बजे से इंडिया टीवी के लाइव क्रिकेट ब्लॉग के साथ भी जुड़ सकते हैं।

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement