Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 3 भारतीयों ने किया है यह बड़ा करिश्मा, क्या इस बार फिर होगा चमत्कार

इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 3 भारतीयों ने किया है यह बड़ा करिश्मा, क्या इस बार फिर होगा चमत्कार

IND vs ENG: इंग्लैंड क्रिकेट टीम का भारत दौरा शुरू होने वाला है। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की T20I सीरीज खेली जाएगी, जिसका 22 जनवरी से आगाज होगा।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Jan 15, 2025 7:55 IST, Updated : Jan 15, 2025 8:46 IST
IND vs ENG
Image Source : GETTY भारत बनाम इंग्लैंड

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की T20I सीरीज का 22 जनवरी से आगाज होने जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया दौरे की असफलता को भुलाकर टीम इंडिया इस सीरीज से नए साल का नए अंदाज में आगाज करना चाहेगी। इंग्लैंड की टीम ने पिछले साल नवंबर में वेस्टइंडीज दौरे पर अपनी आखिरी T20I सीरीज खेली थी। उसके बाद अब इंग्लैंड साल 2025 में अपनी पहली सीरीज खेलेगी। 5 मैचों की T20I सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। ऐसे में दोनों टीमों का लक्ष्य सीरीज में जीत से आगाज करने का होगा।

इंग्लैंड के खिलाफ वैसे तो कई भारतीय खिलाड़ियों पर निगाहें होगी लेकिन सबसे ज्यादा फोकस सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और संजू सैमसन जैसे तूफानी बल्लेबाजों पर होगा जो किसी भी टीम की गेंदबाजी को ध्वस्त करने का माद्दा रखते हैं। इनके अलावा रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या और नीतीश रेड्डी से भी काफी उम्मीदें होंगी। 

इंग्लैंड के खिलाफ बड़े रिकॉर्ड पर नजरें

इंग्लैंड के खिलाफ T20I क्रिकेट में टीम इंडिया की ओर से कई खिलाड़ियों ने शानदार पारियां खेली हैं लेकिन शतक सिर्फ 3 ही बल्लेबाज जड़ सके हैं। इस बार चौथे शतक की उम्मीद होगी। इंग्लैंड के खिलाफ जिन 3 भारतीयों ने T20I शतक लगाए हैं, उनमें केएल राहुल, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव शामिल हैं। अब इस क्लब में किसी नए बल्लेबाज के शुमार होने का इंतजार हो रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी T20I शतक सूर्यकुमार यादव ने लगाया था और अब इस लंबे अंतराल के खत्म होने की उम्मीद की जा रही है। 

इंग्लैंड के खिलाफ T20I शतक लगाने वाले भारतीय

  • 101* - केएल राहुल, मैनचेस्टर (2018)
  • 100* - रोहित शर्मा, ब्रिस्टल (2018)
  • 117 - सूर्यकुमार यादव, नॉटिंघम (2022)

इंग्लैंड के खिलाफ T20I सीरीज के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी , वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।

भारत के खिलाफ सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम इस प्रकार है: जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्राइडन कार्से, बेन डकेत, जैमी ओवरटन, जैमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल सॉल्ट, मार्क वुड।

यह भी पढ़ें:

IND vs IRE: आयरलैंड का सूपड़ा साफ करने उतरेगी टीम इंडिया, गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

सभी टीमों के स्क्वॉड का हो गया ऐलान, जानें किसके हाथ में टीम इंडिया की कमान

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement