Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 'सब कुछ गलत था', एशेज में इंग्लैंड की लगातार तीसरी हार पर बोले पोंटिंग

'सब कुछ गलत था', एशेज में इंग्लैंड की लगातार तीसरी हार पर बोले पोंटिंग

एशेज सीरीज में लगातार तीसरा मुकाबला हारने के बाद क्रिकेट जगत में इंग्लैंड टीम की कड़ी आलोचना हो रही है।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated on: December 28, 2021 16:27 IST
'सब कुछ गलता था', एशेज...- India TV Hindi
Image Source : GETTY 'सब कुछ गलता था', एशेज में इंग्लैंड की लगातार तीसरी हार पर बोले पोंटिंग 

मेलबर्न। एशेज सीरीज में लगातार तीसरा मुकाबला हारने के बाद क्रिकेट जगत में इंग्लैंड टीम की कड़ी आलोचना हो रही है। इंग्लैंड की हार से जहां पूर्व इंग्लिश कप्तान शर्मिंदा हैँ। वहीं, आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने इंग्लैंड टीम की रणनीति पर कड़े सवाल उठाए हैं।

पोंटिंग ने तीसरे एशेज टेस्ट में इंग्लैंड की शर्मनाक हार के बाद कहा कि उसकी रणनीति, सोच और टीम संयोजन सभी कुछ गलत था। पोंटिंग ने ‘चैनल नाइन’ से कहा,‘‘ उन्होंने ब्रिसबेन में पहले टेस्ट में चयन को लेकर सही फैसले नहीं लिये क्योंकि उनकी नजरें एडीलेड और मेलबर्न टेस्ट पर थी। उसके बाद एडीलेड और एमसीजी में भी हालात नहीं सुधरे।’’

उन्होंने कहा ,‘‘शुरू ही से अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम चुननी चाहिये और देखना चाहिये कि प्रदर्शन कैसा रहता है ।ब्रिसबेन में जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को बाहर रखना समझ से परे था। इसके साथ ही टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला भी अजीब था।’’

ब्रिसबेन में इंग्लैंड ने मार्क वुड, क्रिस वोक्स और ओली रॉबिनसन को बेन स्टोक्स के साथ उतारा। एडीलेड में वुड को आराम दिया गया जबकि वह अच्छी लय में थे। पोंटिंग ने कहा,‘‘ इंग्लैंड की रणनीति, सोच और संयोजन सभी कुछ गलत था और इसका उसे खामियाजा भुगतना पड़ा। ब्रिसबेन में पहला मैच हारने के बाद से वे वापसी नहीं कर सके क्योंकि उनकी रणनीति एडीलेड के लिये थी जहां भी वे हार गए।’’ 

(With PTI Bhasha inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement