Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्तान दौरे से हटने का इंग्लैंड का फैसला बेतुका था : एलेक्स हेल्स

पाकिस्तान दौरे से हटने का इंग्लैंड का फैसला बेतुका था : एलेक्स हेल्स

ईसीबी और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दौरे का कार्यक्रम फिर से तय किया है और अब इंग्लैंड टीम इस साल के आखिर में दो बार पाकिस्तान आयेगी।

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: February 02, 2022 13:03 IST
Alex Hales, sports, pakistan, cricket, Pakistan cricket, PCB, England, England cricket, Pakistan sup- India TV Hindi
Image Source : GETTY Alex Hales

पाकिस्तान में खेलने के अभ्यस्त हो चुके इंग्लैंड के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने कहा कि पिछले साल पाकिस्तान दौरे से पीछे हटने का इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड का फैसला बेतुका था। पाकिस्तान सुपर लीग में इस्लामाबाद युनाइटेड के लिये खेलने वाले हेल्स ने जियो टीवी से कहा ,‘‘ वह दौरा रद्द करने का फैसला मेरी नजर में बेतुका था।’’ 

इंग्लैंड ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर पिछले साल पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया था। हेल्स ने कहा ,‘‘ कोरोना काल में पाकिस्तान टीम के इंग्लैंड आने से ईसीबी को काफी फायदा हुआ। ऐसे में उनका पाकिस्तान दौरा रद्द करना समझ से परे थे। यह तो छोटा दौरा ही था।’’ 

यह भी पढ़ें- IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में नहीं दिखेंगे ये धाकड़ खिलाड़ी, नाम जान रह जाएंगे दंग

पीएसएल में पांचवीं बार खेल रहे हेल्स ने कहा ,‘‘ मैं यहां चार पांच बार आ चुका हूं और यहां मेरा काफी ख्याल रखा गया। लोगों की मेहमानवाजी अच्छी है और क्रिकेट का स्तर भी बढिया है। लोग क्रिकेट के दीवाने हैं और यहां खेलने में बहुत मजा आता है। मैं बिल्कुल सुरक्षित महसूस करता हूं।’’ 

ईसीबी और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दौरे का कार्यक्रम फिर से तय किया है और अब इंग्लैंड टीम इस साल के आखिर में दो बार पाकिस्तान आयेगी। पहले सितंबर में सात मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी और फिर नवंबर दिसंबर में तीन टेस्ट की सीरीज खेलने आयेगी। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement