Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मोईन अली का एशेज में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ बड़ा रिकॉर्ड, केवल 4 खिलाड़ी कर पाए ऐसा काम

मोईन अली का एशेज में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ बड़ा रिकॉर्ड, केवल 4 खिलाड़ी कर पाए ऐसा काम

Moeen Ali : मोईन अली अब इंग्‍लैड में इयान बॉथम, एंड्रयू फ्लिंटाफ और स्‍टुअर्ट ब्रॉड की लिस्‍ट में शामिल हो गए हैं।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Jul 20, 2023 18:06 IST, Updated : Jul 20, 2023 18:06 IST
Moeen Ali
Image Source : GETTY मोईन अली

Moeen Ali ENG vs AUS : इंग्‍लैंड के शानदार ऑलराउंडर मोईन अली ने टेस्‍ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। लेकिन साल 2023 की एशेज सीरीज शुरू होने से पहले इंग्‍लैंड के कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स ने उन्‍हें मैसेज किया और केवल इतना ही लिखा एशेज। फिर क्‍या था मोईन अली ने अपना रिटायरमेंट वापस ले लिया और मैदान में उतर गए। इस वक्‍त वे ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ इंग्‍लैंड के अहम खिलाड़ी हैं। सीरीज के चौथे मुकाबले में मोईन अली ने बड़ा कीर्तिमान रचने का काम किया। वे इंग्‍लैंड के गिने चुने चार प्‍लेयर्स की लिस्‍ट में शुमार हो गए हैं। इसमें इयान बॉथम, एंड्रूय फ्लिंटाफ और स्‍टुअर्ट ब्रॉड शामिल हैं। 

मोईन अली ने इंग्‍लैंड के लिए किया बड़ा कारनामा 

मोईन अली अब इंग्‍लैंड के उन प्‍लेयर्स में शामिल हो गए हैं, जिन्‍होंने टेस्‍ट क्रिकेट में 3000 से ज्‍यादा रन बनाए हैं और 200 से ज्‍यादा विकेट भी लिए हैं। बाकी दुनियाभर में अब तक केवल 16 खिलाड़ी ही ऐसा कर पाए हैं। इंग्‍लैंड में इयान बॉथम नंबर एक पर हैं। उन्‍होंने इंग्‍लैंड के लिए 5200 रन बनाए हैं और 383 विकेट भी चटकाने का काम किया है। वहीं एंड्रूयू फ्लिंटाफ ने 3795 रन और 219 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं स्‍टुअर्ट ब्रॉड की बात की जाए तो वे आमतौर पर गेंदबाज माने जाते हैं, लेकिन वे भी 3640 रन बनाने के साथ साथ 600 विकेट चटका चुके हैं। अब मोईन अली ने अब 3000 से ज्‍यादा रन बना लिए हैं और 201 विकेट उनके नाम पर हैं 

मोईन अली के कीर्तिमान में बेन स्‍टोक्‍स का बड़ा हाथ
मोईन अली ने जो नई उपलब्धि हासिल की है, उसमें उनकी मेहनत और लगन तो है ही, साथ ही बेन स्‍टोक्‍स भी बड़ा योगदान है, क्‍योंकि मोईन ने तो संन्‍यास ले ही लिया था, इसके बाद उनका वापसी का कोई इरादा भी शायद नहीं रहा होगा। लेकिन बेन स्‍टोक्‍स ने उन्‍हें एशेज लिखकर प्रेरित किया और इसका नाम सुनकर मोईन खुद को रोक नहीं पाए होंगे, क्‍योंकि किसी भी इंग्लिश क्रिकेट खिलाड़ी के लिए एशेज से बड़ा दुनिया में कुछ भी नहीं है। और फिर देखिए मोईन अली का नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गया। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement