Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टूटा भारतीय टीम का महारिकॉर्ड, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहले नंबर पर इंग्लैंड; किया ऐसा कमाल

टूटा भारतीय टीम का महारिकॉर्ड, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहले नंबर पर इंग्लैंड; किया ऐसा कमाल

न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड ने दमदार अंदाज में दूसरा टेस्ट मुकाबला जीत लिया। इस मैच में इंग्लैंड के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। इसी के साथ इंग्लैंड ने भारत को पीछे करके बड़ा कमाल किया है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Dec 09, 2024 9:34 IST, Updated : Dec 09, 2024 9:34 IST
Ben Stokes And Rohit Sharma
Image Source : GETTY/AP Ben Stokes And Rohit Sharma

England Cricket Team: भारतीय टीम को जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी। वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को दूसरे टेस्ट मैच में 323 रनों से हराया और इंग्लैंड ने सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में इंग्लैंड के लिए बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया। जो रूट, हैरी ब्रूक, ओली पोप और बेन स्टोक्स ने बेहतरीन खेल दिखाया। इन प्लेयर्स की वजह से ही इंग्लैंड की टीम मुकाबला जीतने में सफल रही। 

भारतीय टीम को किया पीछे

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच जीतते ही इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा मुकाबले जीतने वाली टीम बन गई है और भारतीय टीम को पीछे कर दिया है। इंग्लैंड ने WTC में अभी तक कुल 32 मुकाबले जीते हैं और टीम इंडिया के नाम 31 जीत दर्ज हैं। इंग्लैंड ने भारत से नंबर-1 का ताज छीन लिया है। 29 जीत के साथ तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम है। 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमें: 

  • इंग्लैंड- 32 मैच
  • भारत- 31 मैच
  • ऑस्ट्रेलिया- 29 मैच
  • न्यूजीलैंड- 18 मैच
  • साउथ अफ्रीका- 18 मैच
  • पाकिस्तान- 12 मैच

इंग्लैंड ने WTC में खेले सबसे ज्यादा मैच

इंग्लैंड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में अभी तक कुल 64 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 32 में जीत हासिल की है और 24 में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं 8 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं। इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली टीम है। 

WTC 2025 के फाइनल की रेस से है बाहर

WTC 2023-25 की प्वाइंट्स टेबल में इंग्लैंड की टीम पांचवें नंबर पर है। टीम ने अभी तक 21 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 11 में जीत हासिल की है और 9 हारे हैं। उसका पीसीटी 45.24 है। वह फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है। अभी तक WTC के दो चक्र हो चुके हैं और ये तीसरा चक्र खेला जा रहा है। लेकिन तीनों ही बार इंग्लैंड फाइनल में पहुंचने में असफल रही है। 

यह भी पढ़ें: 

फैंस के लिए बुरी खबर, तीसरे टेस्ट से अचानक बाहर हुआ धाकड़ खिलाड़ी; रिप्लेसमेंट का ऐलान

Shahid Afridi: शाहिद अफरीदी के बिगड़े बोल, भारत को लेकर कही ये चुभने वाली बात

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement