Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार किसी टीम ने बनाया ऐसा महारिकॉर्ड, सुनहरे पन्नों में दर्ज करवाया नाम

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार किसी टीम ने बनाया ऐसा महारिकॉर्ड, सुनहरे पन्नों में दर्ज करवाया नाम

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अभी तक न्यूजीलैंड के खिलाफ कुल 533 रनों की बढ़त ले ली है और उसके पांच विकेट शेष हैं। इस मैच में इंग्लैंड ने एक ऐतिहासिक कीर्तिमान बनाया है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Dec 07, 2024 14:54 IST, Updated : Dec 07, 2024 14:57 IST
England vs New Zealand
Image Source : AP England vs New Zealand

England vs New Zealand Test: टेस्ट फॉर्मेट क्रिकेट का सबसे पुराना फॉर्मेट है। यहां प्लेयर्स के धैर्य की असली परीक्षा होती है। टेस्ट फॉर्मेट में प्लेयर्स को पांच दिन तक खुद को ऊर्जा से भरपूर और मानसिक रूप से मजबूत रखना होता है। बल्लेबाज यहां क्रीज पर टिककर पारी को आगे बढ़ाते हैं। जब से टी20 क्रिकेट का चलन बढ़ा है। बल्लेबाज टेस्ट में भी तेजी के साथ रन बनाने लगे हैं। इसी वजह से यहां भी रोज नए रिकॉर्ड बन और टूट रहे हैं। इस समय एक तरफ भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच हो रहा है। वहीं इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच भी टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है और वह इस समय ड्राइविंग सीट पर मौजूद है। 

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला बेसिन रिजर्व में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने 533 रनों की बढ़त ले ली है। टीम के लिए बेन डकेट, जैकब बेथेल, जो रूट, हैरी ब्रूक और ओली पोप ने दमदार बल्लेबाजी की है। बल्लेबाजों के दमदार खेल की वजह से इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने टेस्ट में अपने पांच लाख रन पूरे कर लिए हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाली पहली टीम बनी है। इंग्लैंड से पहले कोई भी टीम टेस्ट ऐसा कोई टीम नहीं कर पाई थी। इंग्लैंड ने अभी तक कुल 5,00,126 टेस्ट रन बनाए हैं। 

तीसरे नंबर पर है भारतीय टीम

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक 429007 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर भारतीय टीम है। भारत ने अभी तक कुल 2,78,751 रन बनाए हैं। 

533 रनों की हुई इंग्लैंड की बढ़त

इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में 280 रन ही बना पाई थी। इसके बाद गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 125 रनों पर ऑलआउट कर दिया और पहली पारी के आधार पर 155 रनों की भारी भरकम बढ़त हासिल कर ली। दूसरी पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और उनके आगे न्यूजीलैंड के गेंदबाज टिक नहीं पाए। अभी तक अंग्रेजों की टीम ने 378 रन बना लिए हैं और उसके पांच विकेट शेष हैं। उसकी कुल बढ़त 533 रनों की हो चुकी है। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs AUS: डे-नाइट टेस्ट में इस धाकड़ बल्लेबाज ने जड़ा सबसे तेज शतक, खुद का ही रिकॉर्ड तोड़ा

VIDEO-ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के OUT होते ही कोहली ने किया ऐसा इशारा, बिंदास अंदाज में मनाया जश्न

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement