Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. वर्ल्ड कप के बीच बोर्ड ने किया सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का एलान, दिग्गज खिलाड़ी को लेकर किया चौंकाने वाला फैसला

वर्ल्ड कप के बीच बोर्ड ने किया सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का एलान, दिग्गज खिलाड़ी को लेकर किया चौंकाने वाला फैसला

ECB: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बीच इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने नए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट का एलान कर दिया है। इसमें कुल 29 खिलाड़ियों को उन्होंने शामिल किया है, जिसमें हैरी ब्रूक, जो रूट और मार्क वुड को ईसीबी ने 3 साल का केंद्रीय अनुबंध दिया है।

Written By: Abhishek Pandey
Published : Oct 24, 2023 19:54 IST, Updated : Oct 24, 2023 19:54 IST
Ben Stokes And Virat Kohli
Image Source : GETTY बेन स्टोक्स और विराट कोहली

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बीच अपने नए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट खिलाड़ियों की लिस्ट का एलान कर दिया है। इसमें उन्होंने प्लेयर्स को तीन अलग-अलग कैटेगिरी में केंद्रीय अनुबंध दिया है। इसमें कुल 29 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। ईसीबी ने पहली बार 3 खिलाड़ियों को अगले तीन का सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट दिया है, जिसमें जो रूट, हैरी ब्रूक और मार्क वुड का नाम शामिल है। इससे पहले बोर्ड सिर्फ एक साल तक ही सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट देता था, लेकिन पहली बार उन्होंने ये बड़ा कदम उठाया है। यह नया केंद्रीय अनुबंध 1 अक्टूबर 2023 से ही लागू हो गया है।

बेन स्टोक्स को मिला सिर्फ एक साल का अनुबंध

नए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में जहां ईसीबी ने तीन अहम खिलाड़ियों को तीन साल का अनुबंध दिया है, वहीं 18 खिलाड़ियों को उन्होंने दो साल का सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट दिया है। इसमें जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो और जोस बटलर सहित टीम के कई बड़े खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं तीसरी कैटेगिरी एक साल के अनुबंध में टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स का नाम शामिल है, जिसमें उनके साथ मोईन अली और जेम्स एंडरसन भी हैं। बता दें कि बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद सिर्फ वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपने संन्यास को वापस लिया है। वहीं उनकी टेस्ट कप्तानी में इंग्लैंड की टीम ने पिछले एक साल में मैदान पर काफी शानदार प्रदर्शन किया है।

यहां देखिए ईसीबी ने किन खिलाड़ियों को दिया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट

तीन साल का केंद्रीय अनुबंध - जो रूट, हैरी ब्रूक और मार्क वुड। 

दो साल के केंद्रीय अनुबंध में शामिल खिलाड़ी - जोस बटलर, सैम करन, जोफ्रा आर्चर, ओली पोप, गस एटकिंसन, रेहान अहमद, जॉनी बेयरस्टो, ब्राइडन कार्स, क्रिस वोक्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, लियाम लिविंगस्टोन, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद, जोश टंग। 

एक साल के अनुबंध में शामिल खिलाड़ी - बेन स्टोक्स, मोईन अली, जेम्स एंडरसन, ओली रॉबिन्सन, रीस टॉपले, बेन फोक्स, जैक लीच, डेविड मलान। 

डेवलपमेंट अनुबंध - साकिब महमूद, मैथ्यू फिशर, जॉन टर्नर।

ये भी पढ़ें

PAK vs AFG: अफगानिस्तान की जीत में जडेजा की थी अहम भूमिका, सचिन ने भी की तारीफ

पाकिस्तान को हरा एक साथ डांस करते नजर आए राशिद खान और इरफान पठान, VIDEO हुआ वायरल

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement