Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्तान में इंग्लैंड ने रचा नया कीर्तिमान, 66 साल पुराना रिकॉर्ड किया चकनाचूर

पाकिस्तान में इंग्लैंड ने रचा नया कीर्तिमान, 66 साल पुराना रिकॉर्ड किया चकनाचूर

पाकिस्तान के मुल्तान में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में चौथे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा नया कीर्तिमान रच दिया। इंग्लैंड ने पाकिस्तान के 556 रन के जवाब में अपनी पारी 823/7 के स्कोर पर घोषित की।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Oct 10, 2024 16:09 IST, Updated : Oct 10, 2024 16:11 IST
पाकिस्तान बनाम...
Image Source : AP पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड

पाकिस्तान की धरती पर 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसके पहले टेस्ट मैच में रनों का अंबार लग गया। पाकिस्तान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 556 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में मेहमान टीम इंग्लैंड ने 7 विकेट खोकर 823 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए। इंग्लैंड की ओर से हैरी ब्रूक ने शानदार तिहरा शतक जड़ा और वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इससे पहले मुल्तान में सहवाग ने 309 रनों की पारी खेली थी। अब हैरी ब्रूक ने 317 रनों की पारी खेलकर सहवाग को पीछे छोड़ दिया।हैरी ब्रूक ने 310 गेंदों पर अपने टेस्ट करियर का पहला तिहरा शतक लगाया। इस तरह वह इंग्लैंड की ओर से टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले छठे बल्लेबाज बने।

ब्रूक और रूट की साझेदारी से बना नया इतिहास

हैरी ब्रूक जब बल्लेबाजी करने आए तो इंग्लैंड की टीम के 3 विकेट 249 के स्कोर पर गिर चुके थे। इसके बाद ब्रूक ने रूट के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए रिकॉर्ड 454 रनों की साझेदारी करने अपनी टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। ब्रूक ने तिहरा शतक जड़ा तो रूट ने शानदार दोहरा शतक लगाया। रूट 262 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस तरह इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 823/7 रन के स्कोर पर घोषित की। इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम ने 66 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया।

दरअसल, इंग्लैंड की टीम का ये स्कोर 66 साल के बाद टेस्ट में बना सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले 1958 में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के खिलाफ किंग्सटन में 790/3 रन के स्कोर पर अपनी पारी घोषित की थी। इंग्लैंड दुनिया की इकलौती टीम है जिसके नाम टेस्ट की एक पारी में तीन बार 800 से ज्यादा का स्कोर बनाने का रिकॉर्ड है। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ 2 ही टीमें 900 से ज्यादा का स्कोर बना पाई हैं। इसमें पहले नंबर पर श्रीलंका और दूसरे पायदान पर इंग्लैंड हैं। 

 

टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा टीम स्कोर

  • 952/6- श्रीलंका बनाम भारत, कोलंबो (आरपीएस), 1997
  • 903/7- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, द ओवल, 1938
  • 849- इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, किंग्स्टन, 1930
  • 823/7- इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, मुल्तान, 2024
  • 790/3- वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान, किंग्स्टन, 1958
  • 765/6- पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, कराची, 2009

यह भी पढ़ें:

 

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement