Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Aus vs Eng: इंग्लैंड ने तोड़ा हार का सिलसिला, पुछल्ले बल्लेबाजों के दम पर ड्रॉ कराया चौथा टेस्ट

Aus vs Eng: इंग्लैंड ने तोड़ा हार का सिलसिला, पुछल्ले बल्लेबाजों के दम पर ड्रॉ कराया चौथा टेस्ट

इंग्लैंड के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में कम रोशनी के बीच  5वें दिन ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों का डटकर सामना किया और मैच ड्रॉ कराने में सफल रहा।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : January 09, 2022 14:38 IST
Aus vs Eng: इंग्लैंड ने तोड़ा...
Image Source : GETTY Aus vs Eng: इंग्लैंड ने तोड़ा हार का सिलसिला, पुछल्ले बल्लेबाजों के दम पर ड्रॉ कराया चौथा टेस्ट

Highlights

  • ब्रॉड और एंडरसन ने दो ओवर टिके रहकर इंग्लैंड को हार से बचा लिया जिसने 102 ओवर में नौ विकेट पर 270 रन बनाए।
  • इंग्लैंड की टीम ने इसके साथ ही मौजूदा श्रृंखला में लगातार तीन हार के क्रम को तोड़ा।

इंग्लैंड आखिरकार मौजूदा एशेज सीरीज में हार टालने में सफल रहा। इंग्लैंड के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में कम रोशनी के बीच  5वें दिन ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों का डटकर सामना किया और मैच ड्रॉ कराने में सफल रहा। जैक लीच (26), स्टुअर्ट ब्रॉड (नाबाद 08) और जेम्स एंडरसन (नाबाद 00) ने बेहद दबाव के बीच अंतिम 10 ओवर बल्लेबाजी करके इंग्लैंड को हार से बचाया।

स्कॉट बोलैंड (30 रन पर तीन विकेट), कप्तान पैट कमिंस (80 रन पर दो विकेट) और नाथन लियोन (28 रन पर दो विकेट) ने आस्ट्रेलिया को जीत की दहलीज पर पहुंचाया जिसके बाद स्टीव स्मिथ (10 रन पर एक विकेट) ने दो ओवर शेष रहते लीच को आउट किया। टीम हालांकि अंतिम ओवर ओवर में आखिरी विकेट हासिल नहीं कर सकी। ब्रॉड और एंडरसन ने दो ओवर टिके रहकर इंग्लैंड को हार से बचा लिया जिसने 102 ओवर में नौ विकेट पर 270 रन बनाए। टीम 388 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी। इंग्लैंड की टीम ने इसके साथ ही मौजूदा श्रृंखला में लगातार तीन हार के क्रम को तोड़ा।

इंग्लैंड ने बल्लेबाजी में श्रृंखला का संभवत: अपना सबसे प्रतिबद्ध प्रदर्शन किया जिससे मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा था लेकिन अंतिम घंटे से पहले कमिंस ने जोस बटलर (11) और मार्क वुड (00) को तीन गेंद के अंदर आउट करके आस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी कर दिया। इस समय टीम का स्कोर 85 ओवर में सात विकेट पर 218 रन था। टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन शुरुआत करने वाले बोलैंड ने पहली पारी के शतकवीर जॉनी बेयरस्टो (41) को मार्नस लाबुशेन के हाथों कैच कराया। यह बोलैंड का दूसरे टेस्ट में 14वां विकेट था।

ब्रॉड और लीच ने इसके बाद आठ से अधिक ओवर तक आस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को सफलता से महरूम रखा। कम होती रोशनी के बीच आस्ट्रेलिया को अंतिम तीन ओवर में गेंदबाजी स्पिनरों लियोन और स्मिथ से करानी पड़ी। स्मिथ ने लीच को वार्नर के हाथों कैच कराया लेकिन ब्रॉड और एंडरसन ने अंतिम दो ओवर खेलकर मैच ड्रॉ करा दिया। इससे पहले बायें हिस्से में चोट के बावजूद स्टोक्स ने 123 गेंद 10 चौके और एक छक्के की मदद से 60 रन की पारी खेली। उन्होंने पहली पारी में भी 66 रन बनाए थे। लियोन ने स्टोक्स को स्लिप में स्मिथ के हाथों कैच कराया।

अंतिम घंटे से पहले कमिंस ने बटलर और वुड को पगबाधा किया। बोलैंड ने बेयरस्टो को पवेलियन का रास्ता दिखाया लेकिन लीच, ब्रॉड और एंडरसन ने बल्ले के आसपास नौ क्षेत्ररक्षकों की मौजूदगी के बावजूद मैच ड्रॉ करा दिया। इंग्लैंड की टीम आज बिना विकेट खोए 30 रन से आगे खेलने उतरी लेकिन सुबह के सत्र में सलामी बल्लेबाज हसीब हमीद (09) और डेविड मलान (04) के विकेट जल्दी गंवा दिए। कमिंस की गेंद पर हमीद को विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने जीवनदान दिया लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाए और अपने कल के स्कोर में सिर्फ एक रन जोड़ने के बाद बोलैंड की गेंद पर कैरी को ही कैच दे बैठे।

लियोन ने अपने तीसरे ही ओवर में मलान को बोल्ड करके इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट पर 74 रन किया। सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली ने आक्रामक रवैया अपनाया। उन्होंने आठ चौकों की मदद से 69 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। क्राउली हालांकि 100 गेंद में 13 चौकों की मदद से 77 रन बनाने के बाद कैमरन ग्रीन की गेंद पर पगबाधा हो गए। जो रूट (24) और स्टोक्स ने 26 ओवर में 60 रन की साझेदारी की लेकिन बोलैंड ने इंग्लैंड के कप्तान को चाय के विश्राम से पहले कैरी के हाथों कैच करा दिया। 

(With Bhasha inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement