Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2023: KKR को लगा बड़ा झटका, इंग्लैंड के इस स्टार खिलाड़ी ने आईपीएल से हटने का फैसला किया

IPL 2023: KKR को लगा बड़ा झटका, इंग्लैंड के इस स्टार खिलाड़ी ने आईपीएल से हटने का फैसला किया

IPL 2023: केकेआर के लिए खेलने वाले इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने आईपीएल 2023 से अपना नाम वापस लिया।

Written By: Rajeev Rai @Rajeev_Bharat
Published : Nov 14, 2022 14:58 IST, Updated : Nov 14, 2022 15:15 IST
Sam Billings, IPL 2023, KKR
Image Source : SAM BILLINGS TWITTER चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सैम बिलिंग्स

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से खेलने वाले इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने टी20 लीग से हटने का फैसला किया है। 32 साल के इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने सोमवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए अपने फैसले की जानकारी दी।

बिलिंग्स ने बताया कि वह लंबे प्रारूप की क्रिकेट पर ध्यान देना चाहते हैं और इस वजह से अगले साल लीग का हिस्सा नहीं होंगे। उन्होंने साथ ही फ्रेंचाइजी का धन्यवाद देते हुए भविष्य में साथ खेलने की उम्मीद भी जताई।  दिलचस्प यह है कि बिलिंग्स का यह फैसला मिनी ऑक्शन से पहले रिटेंशन और रिलीज के लिए तय किए गए तारीख से एक दिन पहले आया है। 

बिलिंग्स ने बताई वजह

बिलिंग्स ने ट्वीट किया, ‘‘मैंने एक कड़ा फैसला किया है। मैं अगले आईपीएल में नहीं खेलूंगा। मैं इंग्लैंड में गर्मियों के सत्र में कैंट के लिए लंबे प्रारूप की क्रिकेट में खेलने पर ध्यान देना चाहता हूं।’’ उन्होंने कहा कि मुझे मौका देने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स का आभार। मैंने उसके साथ बिताए गए हर पल का आनंद लिया। उम्मीद है कि भविष्य में फिर से मैं आपके लिए खेलूंगा।

बिलिंग्स को 2 करोड़ में केकेआर ने खरीदा था

बता दें कि बिलिंग्स को इसी साल कोलकाता की टीम ने मेगा ऑक्शन में 2 करोड़ रूपये की उनकी बेस प्राइस के साथ जोड़ा था। उन्होंने शुरूआत में टीम की तरफ से आठ मैच भी खेले और इस दौरान 24.14 की औसत और 122.46 की स्ट्राइक रेट से 169 रन बनाए। गौरतलब है कि उन्होंने 2016 में आईपीएल में पदार्पण किया था। तब से 2022 तक वह पांच सीजन में खेले हैं। उनके आईपीएल करियर पर नजर डालें तो उन्होने 30 मैचों में 129.64 की स्ट्राइक रेट से 503 रन बनाए हैं।

केकेआर ने दो खिलाड़ियों को किया है ट्रेड

केकेआर की टीम इस बार बड़े बदलाव की तैयारी में नजर आ रही है। इससे पहले उसने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज और अपने पुराने खिलाड़ी लॉकी फर्ग्यूसन को गुजरात टाइटंस से ट्रेड किया था। इसके अलावा उसने अफगानिस्तान के विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबज को भी अपने साथ जोड़ा। गौरतलब है कि आईपीएल के नए सत्र के लिए 23 दिसंबर को कोचि में खिलाड़ियों का मिनी ऑक्शन होना है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement