Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 का हुआ ऐलान, टीम में रही इस खिलाड़ी की जगह बरकरार

दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 का हुआ ऐलान, टीम में रही इस खिलाड़ी की जगह बरकरार

NZ vs ENG: इंग्लैंड की टीम को 6 दिसंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला वेलिंग्टन के मैदान पर खेलना है, जिसको लेकर उन्होंने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड की टीम ने सीरीज के पहले मुकाबले को 8 विकेट से अपने नाम किया था।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Dec 04, 2024 11:20 IST, Updated : Dec 04, 2024 11:20 IST
England Cricket Team
Image Source : AP इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए घोषित की अपनी प्लेइंग 11

इंग्लैंड की टीम अभी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए न्यूजीलैंड के दौरे पर है, जिसमें उन्होंने क्राइस्टचर्च के मैदान पर खेले गए पहले मुकाबले को 8 विकेट से अपने नाम किया था। वहीं इस सीरीज का दूसरा मुकाबला वेलिंग्टन के मैदान पर खेला जाएगा, जिसके लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। इस मैच के लिए इंग्लैंड की टीम ने अपनी प्लेइंग 11 को लेकर बड़ा फैसला लिया है, ओली पोप इस मैच में भी विकेटकीपर की जिम्मेदारी निभाते हुए दिखाई देंगे तो वहीं जैकब बेथहेल को नंबर-3 की पोजीशन पर खेलने का मौका मिलेगा।

बेथहेल ने दूसरी पारी में किया सभी को साबित

क्राइस्टचर्च टेस्ट मैच में जब जैकब बेथहेल को इंग्लैंड टीम की प्लेइंग 11 में जगह मिली थी तो सभी को ऐसा लगा था कि उनको लेकर जल्दी फैसला तो नहीं ले लिया गया। 21 साल का ये खिलाड़ी पहली पारी में 34 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ 10 रन ही बनाने में सफल हो सका था। लेकिन इसके बाद उन्होंने दूसरी पारी में अपनी प्रतिभा से सभी को परिचय सभी को देते हुए सिर्फ 37 गेंदों में अर्धशतकीय पारी खेलने के साथ इंग्लैंड को मुकाबले में जीत दिलाकर वापस लौटे।

वहीं पहले और दूसरे टेस्ट के बीच लंबा गैप होने की वजह से इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज ब्रेडन कार्से जिन्होंने 10 विकेट पहले मुकाबले में हासिल किए थे वह भी प्लेइंग 11 का हिस्सा हैं। इंग्लैंड वेलिंग्टन टेस्ट मैच में भी एक प्रमुख स्पिनर शोएब बशीर के साथ मैदान पर उतरेगी। इंग्लैंड के लिए इस टेस्ट मैच में जो रूट के प्रदर्शन पर भी नजरें रहने वाली हैं, जिसमें वह पहले मुकाबले की दोनों पारियों में मिलाकर कुल 23 रन ही बना सके थे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम की प्लेइंग 11

जैक क्रॉली, बेन डकेट, जैकब बेथेल, जो रूट, हैरी ब्रुक, ओली पोप (विकेट कीपर), बेन स्टोक्स (कप्तान), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, शोएब बशीर।

ये भी पढ़ें

जब सचिन तेंदुलकर को सामने देख चौंक गए विनोद कांबली, सामने आया इमोशनल VIDEO

टेस्ट क्रिकेट में 15 साल के बाद वेस्टइंडीज ने देखा ऐसा दिन, घर पर मिली इस टीम से हार

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement