Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टेस्ट के बाद अब टी20 टीम का हुआ ऐलान, इन 16 खिलाड़ियों को मिली जगह

टेस्ट के बाद अब टी20 टीम का हुआ ऐलान, इन 16 खिलाड़ियों को मिली जगह

अगले महीने खेले जाने वाले टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस टीम में कई नए चेहरों को मौका दिया गया है।

Written By: Rishikesh Singh
Published on: June 28, 2023 23:04 IST
ENG vs AUS- India TV Hindi
Image Source : GETTY क्रिकेट ग्राउंड

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने जीता था। वहीं सीरीज का दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। इसी बीच महिलाओं का भी एशेज इंग्लैंड की महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच एक टेस्ट, तीन टी20 और तीन वनडे मुकाबले खेले जाएंगे। सीरीज का एक मात्र टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया था। अब दोनों टीमों के बीच 1 जुलाई से टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए इंग्लैंड की महिला टीम का ऐलान कर दिया गया है।

इन खिलाड़ियों को मिला मौका

डेनिएल गिब्सन और इस्सी वोंग को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टी20 महिला एशेज मुकाबलों के लिए इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया है। हीथर नाइट ने ऑलराउंडर गिब्सन को खेल के सबसे छोटे प्रारूप के लिए अपना पहला पूर्ण कॉल-अप सौंपा है, जबकि वोंग फरवरी में विश्व कप के लिए नहीं चुने जाने के बाद अब एक बार फिर से इंग्लिश टीम में वापसी की है। इंग्लैंड मुख्य कोच जॉन लुईस ने कहा कि "डेनियल गिब्सन को पहली बार हमारी टी20 टीम में चुना गया है, वह क्षेत्रीय स्तर पर शानदार फॉर्म में है और जब भी उसे बुलाया जाएगा तो वह खेल को प्रभावित करने की क्षमता रखती है।"

टी20 एशेज के लिए इंग्लैंड की टीम

हीथर नाइट (कप्तान), नैट साइवर-ब्रंट (उप-कप्तान), लॉरेन बेल, माइया बाउचर, एलिस कैप्सी, केट क्रॉस, फ्रेया डेविस, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, डेनिएल गिब्सन, सारा ग्लेन। एमी जोन्स (विकेटकीपर), इस्सी वोंग, लॉरेन विनफील्ड-हिल, डेनिएल व्याट।

वुमेंस एशेज सीरीज का शेड्यूल-

  • इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच - 22 से 26 जून, ऑस्ट्रेलिया ने जीता
  • इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टी20 - 1 जुलाई को, एजबेस्टन, बर्मिंघम
  • इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टी20 - 5 जुलाई को, द ओवल, लंदन
  • इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टी20 - 8 जुलाई को लॉर्ड्स, लंदन
  • इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे - 12 जुलाई को, काउंटी ग्राउंड, ब्रिस्टल
  • इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे - 16 जुलाई को, द एजेस बाउल, साउथेम्प्टन
  • इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा वनडे - 18 जुलाई को, काउंटी ग्राउंड, टुनटन

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement