Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ENG vs SL : अंग्रेजों का ऐसा घटिया खेल, बना दिया ये शर्मनाक रिकार्ड

ENG vs SL : अंग्रेजों का ऐसा घटिया खेल, बना दिया ये शर्मनाक रिकार्ड

ENG vs SL : आईसीसी वनडे विश्व कप में श्रीलंका के सामने केवल 156 रन बनाकर इंग्लैंड की पूरी टीम पवेलियन लौट गई। इसके साथ ही इंग्लिश टीम ने कई सारे शर्मनाक और घटिया रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Oct 26, 2023 18:20 IST, Updated : Oct 27, 2023 13:08 IST
England Cricket Team
Image Source : AP England Cricket Team

ENG vs SL ODI World Cup 2023 : वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। उसी दिन हमें नया चैंपियन मिलेगा, लेकिन उससे पहले तो वनडे विश्व कप की चैंपियन टीम इंग्लैंड ही है। इंग्लैंड ने साल 2019 में फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया था। जब इस साल के विश्व कप का आगाज हुआ था, उस वक्त इंग्लैंड फिर से खिताब का दावेदार माना जा रहा था, लेकिन टीम ने इस बीच इतना घटिया प्रदर्शन किया कि अंक तालिका में टीम आठवें नंबर पर है और खिताब जीतने की बात तो दूर की है, टीम सेमीफाइनल में चली जाए, यही बड़ी बात है। इस बीच जब टीम गुरुवार को बेंगलुरु में खेलने के लिए उतरी तो श्रीलंका के सामने एक शर्मनाक रिकार्ड भी बना दिया। 

बेंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बुरी तरह से आउट हुई इंग्लैंड की पूरी टीम 

बेंगलोर का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम वैसे रनों की खान मानी जाती है। यहां खूब रन बनते है, चाहे वनडे हो और चाहे टी20। आज के मैच में जब इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया तो लगा कि आज पिच अच्छी है और इंग्लैंड की टीम जरूर बड़ा स्कोर टांगने जा रही है। लेकिन टीम की शुरुआत ​बहुत खराब रही। एक के बाद एक विकेट गिरते रहे। हर एक विकेट के बाद यही उम्मीद थी कि शायद अब विकेट गिरने रुक जाएं, लेकिन अंग्रेज बल्लेबाज एक एक कर जल्दी पवेलियन जाने के लिए बेताब नजर आ रहे थे। यही कारण रहा कि पूरी टीम मिलकर 33.2 ओवर में ही आलआउट हो गई। खास बात ये है कि अब इंग्लैंड इस स्टेडियम में सबसे कम स्कोर पर आउट होने वाली टीम बन गई है। 

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम पर वनडे का सबसे छोटा स्कोर 
इंग्लैंड की टीम ने अपने पूरे ओवर भी नहीं खेले और 156 रन ही बन सकी। इससे पहले बेंगलुरु के इस स्टेडियम पर सबसे छोटा स्कोर भारतीय टीम ने बनाया था, जब टीम पाकिस्तान के सामने साल 1999 में केवल 168 रन पर ही आउट हो गई थी। साल 1993 में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के सामने यहां केवल 170 रन बनाए थे। वहीं आयरलैंड की टीम भारत के सामने 2011 में 207 रन ही बना सकी थी। एक चैंपियन टीम से इस बात की उम्मीद नहीं की जा सकती कि वे इस तरह से आत्मसमर्पण कर देगी। 

इंग्लैंड बनाम श्रीलंका वनडे मुकाबले का पहले बल्लेबाजी करते हुए तीसरा सबसे छोटा स्कोर 
इंग्लैंड और श्रीलंका की टीमें वनडे इंटरनेशनल में जब भी आमने सामने हुई हैं। ये पहली पारी का तीसरा सबसे छोटा स्कोर है। साल 2003 में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम 88 रन ही ​बना सकी थी। इससे पहले साल 2001 में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम 143 रन पर आउट हो गई थी। ये दोनों मैच श्रीलंका के दम्बुला में खेले गए थे। वहीं अब ये तीसरा सबसे छोटा स्कोर पहली पारी का हो गया है। इस तरह से बल्लेबाजी के बाद ये उम्मीद करना कि इंग्लैंड की टीम फिर से चैंपियन बन सकती है, एक तरह से बेमानी होगी। हालांकि अभी मैच बाकी हैं और देखना होगा कि टीम आगे के अपने मुकाबलों में कैसा प्रदर्शन करती है। 

इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें 

इंग्लैंड का सबसे बड़ा मैच विनर फेल, श्रीलंका को मिला अचूक हथियार

ODI WC 2023 : टीम इंडिया में बदलाव की तैयारी, इस खिलाड़ी की होने वाली है एंट्री!

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail