Monday, November 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ENG vs SL: महज चौथे टेस्ट में तीसरा शतक, इस धाकड़ बल्लेबाज ने इंग्लैंड में मचाया तहलका

ENG vs SL: महज चौथे टेस्ट में तीसरा शतक, इस धाकड़ बल्लेबाज ने इंग्लैंड में मचाया तहलका

मैनचेस्टर टेस्ट में चौथे दिन श्रीलंका की दूसरी पारी 326 रनों पर सिमट गई। इस तरह मेजबान इंग्लैंड को जीत के लिए 205 रनों का टारगेट मिला। श्रीलंका के लिए दूसरी पारी में कामिंडु मेंडिस ने नंबर-7 पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़ा।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published on: August 24, 2024 23:21 IST
Kamoindu Mendis- India TV Hindi
Image Source : GETTY कामिंडु मेंडिस

मैनचेस्टर टेस्ट मैच में चौथे दिन श्रीलंका अपनी दूसरी पारी में 326 रनों का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही। श्रीलंका के लिए दूसरी पारी में कामिंडु मेंडिस ने नंबर-7 पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़ा। मेंडिस ने 183 गेंदों पर 15 चौके और 1 छक्के की बदौलत 113 रनों की पारी खेली। इस शतकीय पारी के साथ ही कामिंडु ने टेस्ट क्रिकेट में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी।

मेंडिस डेब्यू के बाद से ही टेस्ट क्रिकेट में शानदार फॉर्म में हैं। इस बल्लेबाज ने अपने चौथे ही मैच में तीसरा टेस्ट शतक ठोकने का बड़ा कारनामा किया है। वह अपने पहले 4 टेस्ट मैचों की 7 पारियों में 3 शतक के अलावा 2 अर्द्धशतक भी जड़ चुके हैं। यहां गौर करने वाली बात ये है कि उनके बल्ले से तीनों शतक महत्वपूर्ण परिस्थितियों में आए हैं। इस दौरान उनका औसत 92.16 का है।

कामिंडु मेंडिस ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

इंग्लैंड के खिलाफ मैचनेस्टर टेस्ट में सैकड़ा जड़ने के साथ ही वह पहले ऐसे श्रीलंकाई बल्लेबाज बन गए जिसने नंबर-7 पर बल्लेबाजी करते इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट शतक जड़ा। यही नहीं, वह साल 2002 में रसल अरनॉल्ड के बाद ओल्ड ट्रैफर्ड में शतक बनाने वाले दूसरे श्रीलंकाई खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपने तीसरे टेस्ट में ही निचले क्रम (नंबर 6 से नीचे) में किसी भी श्रीलंकाई बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा शतक लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है।

कामिंडु मेंडिस महज चौथे एशियाई बल्लेबाज हैं जिसने इंग्लैंड की सरजमीं पर नंबर-7 पर बल्लेबाजी करते हुए सैकड़ा जड़ने का कारनामा किया है। इससे पहले जिन 3 बल्लेबाजों ने ये बड़ा कमाल किया था वो सभी भारतीय थे। मेंडिस से पहले रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत और संदीप पाटिल ने ये उपलब्धि अपने नाम की थी। जडेजा ने साल 2022, पंत ने 2018 और संदीप पाटिल ने 1982 में नंबर-7 पर खेलते हुए इंग्लैंड में टेस्ट शतक ठोका था।

इंग्लैंड में नंबर 7 पर टेस्ट शतक जड़ने वाले एशियाई बल्लेबाज

  • संदीप पाटिल, 1982
  • ऋषभ पंत, 2018
  • रवींद्र जडेजा, 2022
  • कामिंडू मेंडिस, 2024*

यह भी पढ़ें:

IPL 2025 से पहले KKR की बड़ी चाल, मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी को बना सकते हैं कप्तान

कई ओपनर आए और गए, SENA देशों में आज तक कोई भारतीय नहीं तोड़ पाया शिखर धवन का ये शानदार रिकॉर्ड

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement