ENG vs SA 3rd Test Day 3 Highlights: इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड के गेंदबाजों का बोलबाला रहा। बता दें कि इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और साउथ अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया था तो दूसरे दिन महारानी एलिजाबेथ-2 को श्रद्धांजलि देने के लिए खेल को सस्पेंड किया गया। तीसरे दिन खेल के शुरु होने पर इंग्लिश बॉलर्स ने जमकर कहर बरपाया। ओली रॉब्निसन ने 5 विकेट चटकाए जबकि स्टुर्ट ब्रॉड को 4 विकेट मिले और जेम्स एंडरसन ने 1 विकेट अपने नाम किया। साउथ अफ्रीका की पहली पारी 36.2 ओवर में118 रन पर सिमट गई। जवाब में इंग्लैंड ने स्टंप्स तक सात विकेट पर 154 रन बनाए और 36 रनों की लीड ले ली। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 67 रन ओली पोप ने बनाए। साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट मार्को यानसेन ने लिया। अब सिर्फ दो दिनों का खेला बाकी है। पिछले दोनों टेस्ट मैचों में परिणाम तीन दिन में ही आए थे। पहला टेस्ट साउथ अफ्रीका ने पारी से जीता था तो दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान इंग्लैंड ने पारी की जीत के ही साथ सीरीज में बराबरी की थी।