Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ENG vs NZ: 'आयरलैंड से मिली हार ने हम पर नहीं डाला दबाव', न्यूजीलैंड से जीत के बाद क्या बोले बटलर

ENG vs NZ: 'आयरलैंड से मिली हार ने हम पर नहीं डाला दबाव', न्यूजीलैंड से जीत के बाद क्या बोले बटलर

ENG vs NZ: टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 20 रन से हराकर अपने सेमीफाइनल की उम्मीदों को जीवित रखा है।

Edited By: Rishikesh Singh
Published : Nov 01, 2022 20:09 IST, Updated : Nov 01, 2022 20:09 IST
Jos Buttler
Image Source : AP जोस बटलर

ENG vs NZ: टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच सुपर 12 में मुकाबला खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड पर 20 रनों की आसान जीत दर्ज कर ली। मैच के दौरान एक वक्त ऐसा लग रहा था कि न्यूजीलैंड यह मैच जीत जाएगी। लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने इस मुकाबले में दमदार वापसी करते हुए अपनी टीम को यह मुकाबला जितवा दिया। मैच के बाद इंग्लैंड के कप्तान टीम के प्रदर्शन से खुश नजर आए। उन्होंने अपनी टीम को लेकर कई बातें कही है।

जोस बटलर ने मंगलवार को जोर देकर कहा कि उनकी टीम आयरलैंड के खिलाफ मिली करारी हार के बारे में ज्यादा नहीं सोचती क्योंकि उन्हें पता है कि मौजूदा टी20 विश्व कप में वापसी करने के लिए उनके पास आत्मविश्वास और टीम है। इंग्लैंड की टीम 26 अक्टूबर को आयरलैंड से हार के बाद दबाव में थी लेकिन उनकी टीम ने मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ 20 रन से जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीदों को जीवित रखा है।

क्या बोले बटलर

बटलर ने मैच के बाद कहा कि, ‘‘हमने पिछले खराब प्रदर्शन (आयरलैंड से हार) के बारे में बहुत ज्यादा नहीं सोचा था, हमारे पास प्लेइंग 11 में और टीम में दिग्गज खिलाड़ी हैं। हमने आज जो आत्मविश्वास दिखाया, वह हमारे पास था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारी बल्लेबाजी में गहराई है, मुझे लगता है कि विकेट थोड़ा मुश्किल था विशेषकर स्पिन के खिलाफ। मुझे लगता है कि एलेक्स हेल्स ने अच्छा योगदान दिया। यह सब साझेदारी के बारे में है, किसी दिन वह अच्छी पारी खेलेंगे और किसी दिन मेरी बारी होगी।’’ 

बटलर को 47 गेंद में 73 रन की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इंग्लैंड के कप्तान ने कहा, ‘‘यह एक क्रूर टूर्नामेंट है। पिछले साल दक्षिण अफ्रीका की टीम पांच मैच में से चार जीतने के बावजूद बाहर हो गई थी। यह विश्व कप है, इसमें दबाव होगा और सबसे अच्छी टीमें ही दबाव में सफल होती हैं।’’ बटलर ने कहा कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का उनका फैसला सही था। उन्होंने कहा, ‘‘हम 160-165 रन को लक्ष्य बनाकर चल रहे थे लेकिन हम उससे आगे बढ़ने में कामयाब रहे। हमें पहले बल्लेबाजी करते हुए सफलता मिली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबलों में हमने पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत दर्ज की।’’ 

बटलर ने कहा, ‘‘आज हमारे लिए पहले बल्लेबाजी करना सही विकल्प था। पिच थोड़ी नम थी। अब सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण हमें श्रीलंका के खिलाफ (अगले मैच में) जीत हासिल करने की जरूरत है।’’ न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने स्वीकार किया कि इंग्लैंड की टीम ने बेहतर खेल दिखाया। विलियमसन ने कहा, ‘‘इंग्लैंड ने जिस तरह से खेला उसके लिए उन्हें श्रेय जाता है। उन्होंने हमें दबाव में डाल दिया।’’ न्यूजीलैंड को अपना अगला मैच आयरलैंड के खिलाफ खेलना है।  

यह भी पढ़े:

'वाह पाजी वाह पाजी' करते थक नहीं रहे लोग, एशिया कप का विलेन वर्ल्ड कप में लोगों को कैसे बना रहा दीवाना

Virat Kohli Hotel Room Invasion: 'किंग कोहली के होटल का कमरा' वीडियो से नाराज द्रविड़, कहा- यह अच्छा एहसास नहीं

T20 WC 2022 Points Table: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में जाने से रोका, रोचक हुई अंतिम-4 की जंग

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement