ENG vs NZ, 2nd Test, Day 1:
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार से ट्रेंट ब्रिज में शुरू हो चुका है। कप्तान केन विलियमसन के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मेहमान टीम की कमान टॉम लॉथम के हाथों में है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने पर 318/4 का स्कोर बना लिया है।
सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर चुकी इंग्लैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। न्यूजीलैंड ने इसके जवाब में एक ठोस शुरुआत की। कप्ताम लॉथम और विल यंग ने मिलकर पहले विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी की। यंग अपने अर्धशतक से चूक गए और 70 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हुए। लॉथम भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे। दोनों खिलाड़ी दो गेंदों के अंदर आउट होकर चलते बने। इसके बाद डेवोन कॉन्वे और हेनरी निकोल्स ने पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 77 रन जोड़े। निकोल्स 30 रन बनाकर आउट हुए तो कॉन्वे भी अपने अर्धशतक से चूक गए और 62 गेंदों में 46 रन बनाकर पवेलियन लौट। कीवी टीम एक समय 169 के स्कोर पर चार विकेट गंवाकर मुश्किल में लग रही थी, लेकिन इसके बाद डैरिल मिचेल और टॉस ब्लंडेल ने एक बार फिर से टीम को संभाला और पांचवें विकेट के लिए 149 रन की अटूट साझेदारी की। इस दौरान दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए। दिन का खेल खत्म होने पर मिचेल (81) और ब्लंडेल (67) रन बनाकर नाबाद थे। इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स और जेम्स एंडरसन दोनों ने दो-दो विकेट लिए।