इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने अपनी शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए टेस्ट क्रिकेट में एक और शतक लगा दिया है। दाएं हाथ के 31 वर्षीय बल्लेबाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ नॉटिघंम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 176 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इस दौरान उन्होंने कई खास उपलब्धियां भी अपने नाम की।
रूट अपनी शतकीय पारी के दौरान विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में 3 हजार से अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने इसके अलावा अपने टेस्ट करियर का 27वां शतक पूरा किया। इंग्लिश बल्लेबाज ने अपनी पारी के दौरान 211 गेंदों का सामना किया और इस दौरान 26 चौके और एक छक्का भी लगाया।
आईसीसी के अनुसार, रूट के नाम पर 10 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप शतक हैं. रूट ने हाल ही में 10000 रनों का आंकड़ा छुआ था और अब उन्होंने दिग्गज सुनील गावस्कर को भी पीछे छोड़ दिया है। रूट के अब 119 मैच की 219 पारियों में 10191 रन हो गए हैं। जबकि गावस्कर ने 125 मैचों की 214 पारियों में 10122 रन बनाए थे।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सर्वाधिक रन (2019-2022)
- जो रूट (इंग्लैंड): 3137
- मार्नस लाबूशेन (ऑस्ट्रेलिया): 2180
- बेन स्टोक्स (इंग्लैंड): 1865
- स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया): 1811
- बाबर आजम (पाकिस्तान): 1614