Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ENG vs NZ : जीत के बाद भी इंग्लैंड को नुकसान, जानिए क्यों कटे 2 प्वाइंट्स

ENG vs NZ : जीत के बाद भी इंग्लैंड को नुकसान, जानिए क्यों कटे 2 प्वाइंट्स

जॉनी बेयरस्टो ने इंग्लैंड के लिए दूसरा सबसे तेज टेस्ट शतक लगाया जिससे उनकी टीम ने रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हराकर सीरीज जीत ली है।

Written by: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : June 15, 2022 15:44 IST
Ben stokes and Joe Root
Image Source : PTI Ben stokes and Joe Root

Highlights

  • इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही है तीन टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज
  • पहले दोनों मैच जीतकर इंग्लैंड कर चुकी है सीरीज पर कब्जा, तीसरा मैच बाकी
  • दूसरे टेस्ट में जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स की बदौलत पांच विकेट से जीता इंग्लैंड

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज को इंग्लैंड ने अपने नाम कर लिया है। सीरीज में तीन मैच खेले जाने हैं, इसके पहले दो मैच इंग्लैंड ने अपने नाम कर सीरीज पर कब्जा कर लिया है। अभी एक और टेस्ट खेला जाना बाकी है। इस बीच इंग्लैंड को जीत के बाद भी नुकसान हो गया है। दरअसल इंग्लैंड पर धीमी ओवर गति के कारण आईसीसी ने जुर्माना ठोक दिया है और आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में मिलने वाले अंक भी कम कर दिए हैं। इससे सीरीज पर तो कुछ असर नहीं होगा, लेकिन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में जरूर फर्क पड़ जाएगा। 

जॉनी बेयरस्टो के शानदार ताबड़तोड़ शतक की बदौलत जीती इंग्लैंड की टीम 

जॉनी बेयरस्टो ने इंग्लैंड के लिए दूसरा सबसे तेज टेस्ट शतक लगाया जिससे उनकी टीम ने रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हराकर सीरीज जीत ली है। इंग्लैंड को जीत के लिए पांचवें दिन 299 रन का लक्ष्य मिला था। साथ ही दो सेशन में उन्हें मैच अपने नाम करना था। इंग्लैंड ने 50 ओवर मे लक्ष्य हासिल कर लिया। जॉनी बेयरस्टो ने 92 गेंद में 136 रन बनाए। एक समय पर इंग्लैंड का स्कोर चार विकेट पर 93 रन था। इसके बाद जॉनी बेयरस्टो और कप्तान बेन स्टोक ड्रॉ के लिए भी खेल सकते थे क्योंकि सीरीज वह पहले ही 1.0 से आगे हैं लेकिन उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी करके जीत दर्ज की। नए कोच ब्रेंडन मैकुलम ने अपने खिलाड़ियों को यही सिखाया भी है। जॉनी बेयरस्टॉ ने अपना शतक 77 गेंद में पूरा किया। इंग्लैंड के लिये सबसे तेज टेस्ट शतक का रिकॉर्ड गिलबर्ट जेसोप के नाम है, जिन्होंने 1902 में 78 गेंदों में शतक लगाया था। जॉनी बेयरस्टो के आउट होने पर दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया। इसके बाद बेन स्टोक्स और बेन फोक्स ने इंग्लैंड को जीत तक पहुंचा दिया। 

जीत के बाद इंग्लैंड के होने चाहिए थे 42 अंक, लेकिन हुए केवल 40 अंक 
लेकिन इसके बाद भी इंग्लैंड की मुश्किल कम नहीं हुई है। जब इंग्लैंड की टीम गेंदबाजी कर रही थी तब उनका ओवर रेट काफी कम था। मैच खत्म होने के बाद इंग्लैंड पर मैच फीस का 40 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। साथ ही जीत के बाद मिलने वाले अंकों से दो अंक भी कम कर दिए गए हैं। आईसीसी के नए नियमों के अनुसार खिलाड़ियों को निर्धारित समय में गेंदबाजी करने में विफल रहने वाले प्रत्येक ओवर के लिए उनकी मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया जाता है। डब्ल्यूटीसी खेलने की स्थिति के अनुसार एक टीम को प्रत्येक शॉर्ट के लिए एक अंक का दंड दिया जाता है। इस मैच में जीत के बाद इंग्लैंड के कुल अंक 42 हो जाने चाहिए थे, लेकिन अब वे 40 पर ही हैं। इंग्लैंड की टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में इस वक्त आठवें नंबर पर चल रही है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail