Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. James Anderson 650 wickets: 39 साल के एंडरसन का एक और कमाल, टेस्ट में विकेटों के मामले में बनाया नया विश्व रिकॉर्ड

James Anderson 650 wickets: 39 साल के एंडरसन का एक और कमाल, टेस्ट में विकेटों के मामले में बनाया नया विश्व रिकॉर्ड

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए अपने 650 विकेट।

Written by: Rajeev Rai @Rajeev_Bharat
Updated : June 13, 2022 19:50 IST
James Anderson, ENG vs NZ, England vs New Zealand, England Cricket Team
Image Source : GETTY James Anderson celebrating 650th test wickets

Highlights

  • जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में अपने 650 विकेट पूरे किए
  • वह इस आंकड़े को छूने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज
  • सर्वाधिक टेस्ट विकेट के मामले में तीसरे नंबर पर हैं एंडरसन

इंग्लैंड के स्टार और अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में एंडरसन ने टॉम लॉथम का विकेट लेने के साथ ही इतिहास रच दिया। वह टेस्ट क्रिकेट में 650 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए।

एंडरसन सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने के मामले में इस वक्त तीसरे स्थान पर काबिज हैं। इस मामले में श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (800) और ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न (708) शीर्ष दो पर काबिज हैं। 

तेज गेदबाजों में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में एंडरसन जहां पहले नंबर पर हैं तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ग्लेन मैक्ग्रा 563 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। उनके बाद एंडरसन के हमवतन और इंग्लैंड के एक अन्य तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड 543 विकेट के साथ तीसरे पायदान पर हैं। 

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले शीर्ष पांच खिलाड़ियों की बात करें तो मुथैया मुरलीधरन, शेन वॉर्न और जेम्स एंडरसन क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर काबिज हैं। जबकि भारत के महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले (619) और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लेन मैक्ग्रा चौथे और पांचवें नंबर पर मौजूद हैं। 

James Anderson, ENG vs NZ, England vs New Zealand, England Cricket Team

Image Source : INDIA TV
Most Test Wickets

एंडरसन के करियर की बात करें तो उन्होंनें 171वें मैच की 318वीं पारी में अपने 650 विकेट पूरे किए। इस दौरान उन्होंने 31 बार पांच विकेट और तीन बार एक पारी में 10 विकेट लिया है। उन्होंने 2003 में अपना पदार्पण किया था और तबसे आज तक 19 साल के दौरान उन्होंने कई विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। 

मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड की पहली पारी के 553 रन के जवाब में इंग्लैंड की टीम चौथे दिन के पहले सत्र में 539 रन पर ही सिमट गई। इंग्लैंड की तरफ से जो रूट ने 176 और ओली पोप ने 145 रन बनाए। जबकि मेहमान टीम की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने पांच विकेट झटके। न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में 14 ओवर तक एक विकेट खोकर 38 रन बना चुकी है और उसके पास 50 रन से अधिक की बढ़त हो चुकी है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement