Highlights
- डैरिल मिचेल ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में बनाए 538 रन
- तीन मैचों में लगाए लगातार तीन शतक
- दो अर्धशतक भी लगाए
न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डैरिल मिचेल के लिए इंग्लैंड दौरा बेहद खास साबित हुआ। कीवी खिलाड़ी ने मौजूदा टेस्ट सीरीज में एक-एक करके कई शानदार पारियां खेली और रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। 31 साल के मिचेल ने शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में भी अर्धशतक लगाया।
मिचेल ने लीड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के आखिरी दिन एक बार फिर से न्यूजीलैंड को मुश्किल परिस्थिति से निकाला। उन्होंने टॉम ब्लंडेल के साथ मिलकर 113 रनों की अहम साझेदारी की। वह 152 गेंदों में 56 रन बनाकर आउट हुए। मिचेल ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया और टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रचने में कामयाब रहे।
500 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी
मिचेल इंग्लैंड में तीन या उससे कम मैचों की किसी टेस्ट सीरीज में 500 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीन मैचों की छह पारियों में दो अर्धशतक और तीन शतक लगाए। उन्होंने पहले, दूसरे और तीसरे तीनों ही मैच में शतक लगाया।
तीन टेस्ट मैचों में लगातार तीन शतक
कीवी बल्लेबाज ने छह पारियों में 107.60 की औसत से कुल 538 रन बनाए। उन्होंने पूरे सीरीज में 13, 108, 190, 62*, 109 और 56 रनों की पारियां खेली। वह न्यूजीलैंड के पहले ऐसे बल्लेबाज भी बन गए, जिन्होंने तीन टेस्ट मैचों में लगातार तीन शतक लगाए हैं।
3 मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले कीवी बल्लेबाज:
- 538- डेरिल मिशेल बनाम इंग्लैंड, 2022
- 513 - एंड्रयू जोन्स बनाम श्रीलंका, 1991
- 495 - रॉस टेलर बनाम वेस्ट इंडीज, 2013
- 428 - केन विलियमसन बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2015
- 413 - केन विलियमसन बनाम वेस्टइंडीज, 2014