Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ENG vs NED : वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड की दूसरी जीत, नीदरलैंड्स को 160 रन से हराया

ENG vs NED : वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड की दूसरी जीत, नीदरलैंड्स को 160 रन से हराया

ENG vs NED : वर्ल्ड कप 2023 का 40वें मैच में इंग्लैंड ने नीदरलैंड्स को 160 रनों से हराया। ये टूर्नामेंट में इंग्लैंड की दूसरी जीत है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Nov 08, 2023 12:47 IST, Updated : Nov 08, 2023 22:17 IST
England Cricket Team
Image Source : AP England Cricket Team

ENG vs NED :  वर्ल्ड कप 2023 का 40वां मैच इंग्लैंड और नीदरलैंड्स की टीमों के बीच खेला गया। ये मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर हुआ। इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 339 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने इस पारी में सबसे बड़ा स्कोर बनाया। उन्होंने 84 गेंदों पर 108 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 6 छक्के जड़े। वहीं, इस टारगेट का पीछा करते हुए नीदरलैंड्स की टीम 179 रन पर ऑल आउट हो गई और 160 रनों से ये मैच हार गई। खास बात ये है कि दोनों ही टीमें सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी हैं, लेकिन इसके बाद भी ये मैच अहम था। इंग्लैंड को चैंपियंस ट्रॉफी की रेस में बने रहने के लिए ये मैच हर हार में जीतना था।

मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें 

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन: 

इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, गुस एटकिंसन, आदिल राशिद। 

नीदरलैंड्स: वेस्ले बर्रेसी, मैक्स ओडोउड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, लोगन वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement