Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ENG vs IRE: टीम के प्रदर्शन से निराश नजर आए कप्तान बटलर, कहा - यहां हो गई चूक

ENG vs IRE: टीम के प्रदर्शन से निराश नजर आए कप्तान बटलर, कहा - यहां हो गई चूक

ENG vs IRE: आयरलैंड ने सुपर 12 में अपने दुसरे मुकाबले में इंग्लैंड को 5 रन से हरा दिया। इस हार के बाद इंग्लैंड के लिए सेमीफाइनल की राहे मुशकिल हो गई हैं।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Oct 26, 2022 17:31 IST, Updated : Oct 26, 2022 17:31 IST
Jos Buttler
Image Source : AP जोस बटलर

T20 World Cup 2022 ENG vs IRE: टी20 वर्ल्ड कप सुपर 12 में इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में आयरलैंड ने इंग्लैंड को 5 रन से हरा दिया। इस मैच का फैसला डकवर्थ लुईस के आधार पर किया गया। मैच के दौरान कई बार बारिश ने दखल डाला और अंत में इंग्लैंड डकवर्थ लुईस के अनुसार अपने निर्धारित टारगेट से 6 रन दूर रह गई और आयरलैंड ने यह मैच जीत लिया। इंग्लैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड की टीम 19.2 ओवर में 157 पर ऑलआउट हो गई। जवाब में इंग्लैंड DLS मेथड से यह मुकाबला हार गई। 

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने स्वीकार किया कि आयरलैंड के खिलाफ उनकी टीम ने गलती की और अब उन पर टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए दबाव बन गया है। इंग्लैंड ने अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को हराया था। अब ग्रुप में आयरलैंड, श्रीलंका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के दो-दो अंक है और ऐसे में शीर्ष दो स्थान पर रहने के लिए प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है। 

बटलर ने मैच के बाद कहा,‘‘मुझे लगता है कि हमने पहले 10 ओवरों में खराब खेल दिखाया और उन्हें हावी होने का मौका दिया। हम अपने खेल में निरंतरता नहीं बनाए रख सके और उन्हें हमने क्रीज के दोनों तरफ रन बनाने का मौका दिया। दूसरे 10 ओवर काफी बेहतर थे।’’ उन्होंने कहा,‘‘आयरलैंड ने बेहतरीन खेल दिखाया। हम जानते हैं कि हमने गलती की और खुद पर अधिक दबाव बनाया। अब अगर आपको आगे बढ़ने के लिए किसी मैच में बहुत अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है तो वह इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच होगा।’’ 

आयरलैंड के कप्तान एंडी बालबर्नी को खुशी है कि उनकी टीम ने खिताब की प्रबल दावेदार टीम को हराया। उन्होंने कहा, ‘‘हम सात विकेट गंवाकर निराश थे, लेकिन खिताब की प्रबल दावेदार टीम के खिलाफ जीत दर्ज करना शानदार रहा। हमें दर्शकों का भी समर्थन मिला। यह काफी भावनात्मक है।’

यह भी पढ़े:

T20 World Cup 2022: अर्शदीप सिंह से सबसे ज्यादा खतरा, फिर भी साउथ अफ्रीका ने कहा- थैंक यू!

T20 World Cup 2022: ठंडे लंच से नाराज टीम इंडिया, अब ICC सुलझाएगी खीरे-टमाटर से जुड़ी समस्या

स्मार्ट वर्क कर टीम इंडिया में कैसे बनाई जगह, Surya ने संघर्ष वाले दिनों को किया याद

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement