Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ENG vs IRE Fantasy 11: इंग्लैंड-आयरलैंड के मैच में इन खिलाड़ियों के साथ बनाए अपनी ड्रीम टीम

ENG vs IRE Fantasy 11: इंग्लैंड-आयरलैंड के मैच में इन खिलाड़ियों के साथ बनाए अपनी ड्रीम टीम

ENG vs IRE Fantasy 11: टी20 विश्व कप में इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच बुधवार को मेलबर्न में मुकाबला खेला जाएगा।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Oct 25, 2022 19:15 IST, Updated : Oct 25, 2022 19:17 IST
England vs Ireland, T20 World Cup 2022
Image Source : INDIA TV इंग्लैंड बनाम आयरलैंड मैच की ड्रीम टीम

ENG vs IRE Fantasy 11: टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 के 8वां मुकाबला इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच खेला जाएगा। यह मैच मेलबर्न में खेला जाएगा। आयरलैंड की टीम क्वालीफायर राउंड क्लियर करके सुपर 12 में पहुंची है। जहां पर उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप की दो बार की चैंपियन टीम वेस्टइंडीज को हराया था। हालंकि आयरलैंड को सुपर 12 में अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। वहीं इंग्लैंड की टीम ने अपने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान को हराया था। आईसीसी टूर्नामेंट में इंग्लैंड के खिलाफ आयरलैंड की टीम ने हमेशा से अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में इंग्लैंड की टीम आयरलैंड को हलके में लेने की भूल नहीं करेगी। दोनों टीमों में कई मैच विनर खिलाड़ी मौजूद है। आइए नजर डालतें हैं इस मैच की फैंटसी इलेवन टीम पर। 

इंग्लैंड बनाम आयरलैंड मैच की फैंटसी इलेवन

  • बल्लेबाज: लोर्कन टकर, पॉल स्टर्लिंग, लियाम लिविंगस्टोन, एंड्रयू बालबर्नी और एलेक्स हेल्स
  • विकेटकीपर: जोस बटलर (कप्तान)
  • ऑलराउंडर: मोईन अली और सैम कर्रन (उपकप्तान)
  • गेंदबाज: जोशुआ लिटिल, मार्क वुड और आदिल राशिद

अगर आप फैंटसी गेम खेलने के शौकीन हैं और इंग्लैंड बनाम आयरलैंड के मैच में एक परफेक्ट फैंटसी इलेवन बनाना चाहते हैं तो यह टीम आपके लिए अच्छा कर सकती है। इस टीम में आप जोस बटलर को कप्तान और सैम कर्रन को उपकप्तान बना सकते हैं।

वर्ल्ड कप के लिए दोनों टीमों के स्क्वॉड

आयरलैंड: एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), मार्क अडायर, कर्टिस कैंफर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, स्टीफन डोहेनी, फिओन हैंड, जोश लिटिल, बैरी मैकार्थी, कॉनर ओल्फर्ट, सिमी सिंह, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टैक्टर, लोर्कन टकर और ग्राहम ह्यूम।

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, हैरी ब्रूक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, टाइमल मिल्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड और एलेक्स हेल्स। 

स्टैंडबाय खिलाड़ी: लियाम डॉसन, रिचर्ड ग्लीसन, ल्यूक रॉकवुड।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement