Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इंग्लैंड के खिलाफ धाकड़ बल्लेबाज को नहीं मिलेगा मौका, सीधे चैंपियंस ट्रॉफी में होगी एंट्री?

इंग्लैंड के खिलाफ धाकड़ बल्लेबाज को नहीं मिलेगा मौका, सीधे चैंपियंस ट्रॉफी में होगी एंट्री?

इंग्लैंड के खिलाफ भारत अपने घर में T20I सीरीज और वनडे सीरीज खेलेगा जिसका आगाज 22 जनवरी से होगा। इन दोनों सीरीज में कई बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Jan 10, 2025 6:42 IST, Updated : Jan 10, 2025 6:43 IST
KL Rahul and Virat Kohli
Image Source : GETTY केएल राहुल और विराट कोहली

ऑस्ट्रेलिया दौरा खत्म करने के बाद टीम इंडिया अपने घर में इंग्लैंड की चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है। भारत और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी से कोलकाता में 5 मैचों की T20I सीरीज का आगाज होगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। चैंपियंस ट्रॉफी के लिहाज से ये सीरीज दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम होगी क्योंकि इसके तुरंत बाद ही ICC टूर्नामेंट खेला जाएगा।

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। इस मैच से पहले टीम इंडिया अपने खिलाड़ियों को पूरी तरह से तैयार करना चाहती है, तो ऐसे में टीम मैनेजमेंट कुछ खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ दोनों सीरीज में आराम दे सकती है। ऐसे ही एक खिलाड़ी हैं केएल राहुल जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ आराम मिलने की संभावना है।

चैंपियंस ट्रॉफी में मिल सकता है मौका

राहुल की हालांकि 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी  के लिए चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा जबकि बाकी मैच मेजबान देश पाकिस्तान में होंगे। बीसीसीआई के एक सूत्र ने बृहस्पतिवार को पीटीआई को बताया कि उन्होंने इंग्लैंड सीरीज से ब्रेक मांगा है, लेकिन वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।

ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया लेकिन राहुल उन कुछ बल्लेबाजों में से थे जिन्होंने रन बनाए। वह 10 पारियों में 30.66 की औसत से 276 रन बनाकर भारत के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। सीमित ओवरों की टीम में राहुल को जगह बनाने के लिए ऋषभ पंत और संजू सैमसन जैसे विकेटकीपर बल्लेबाज की चुनौती का सामना करना होगा। 

भारत बनाम इंग्लैंड T20I सीरीज का पूरा शेड्यूल (5 T20I)

  • भारत बनाम इंग्लैंड, पहला T20I: 22 जनवरी 2025, कोलकाता (ईडन गार्डन्स)
  • भारत बनाम इंग्लैंड, दूसरा T20I: 25 जनवरी 2025, चेन्नई (एमए चिदंबरम स्टेडियम) 
  • भारत बनाम इंग्लैंड, तीसरा T20I: 28 जनवरी 2025, राजकोट (सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम) 
  • भारत बनाम इंग्लैंड, चौथा T20I: 31 जनवरी 2025, पुणे (महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम) 
  • भारत बनाम इंग्लैंड, 5वां T20I: 02 फरवरी 2025, मुंबई (वानखेड़े स्टेडियम)

भारत बनाम इंग्लैंड ODI सीरीज का पूरा शेड्यूल (3 वनडे) 

  • भारत बनाम इंग्लैंड, पहला ODI: 06 फरवरी 2025, नागपुर (विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)
  • भारत बनाम इंग्लैंड, दूसरा ODI: 09 फरवरी 2025, कटक (बाराबाती स्टेडियम)
  • भारत बनाम इंग्लैंड, तीसरा ODI: 12 जनवरी 2025, अहमदाबाद (नरेंद्र मोदी स्टेडियम) 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement