Highlights
- भारत के पास सीरीज जीतने का मौका
- पहले टी20 में इंग्लैंड को 50 रन से हराया
- तीन मैचों की सीरीज में भारत के पास 1-0 की बढ़त
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो चुका है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम को पहले मैच में करारी शिकस्त दी। साउथम्पटन में गुरुवार को खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने 198 का स्कोर बनाया और फिर इंग्लैंड को 148 रन पर ही समेटकर 50 रन से जीत दर्ज की। भारत ने जीत के साथ ही सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त भी ले ली और अब उसकी निगाह इंग्लैंड को उसी के घर में पटखनी देने पर है। भारत अगर दूसरा मैच भी जीत लेता है तो वह इंग्लैंड में चार साल बाद दूसरी बार सीरीज अपने नाम कर लेगा। आइए जानते हैं मैच के प्रसारण और ऑनलाइन टेलीकॉस्ट से जुड़ी सारी अहम जानकारी...
कब खेला जाएगा भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मैच?
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा मैच 9 जुलाई यानी शनिवार को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा यह अहम मुकाबला?
दोनो टीमों के बीच दूसरा टी20 मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन ग्राउंड में खेला जाएगा।
कितने बजे शुरू होगा दूसरा टी20 मुकाबला?
भारत और इंग्लैंड के बीच इस मैच में टॉस भारतीय समयानुसार शाम साढ़े छह बजे होगा जबकि पहली गेंद सात बजे फेंकी जाएगी।
कौन से टीवी चैनल पर प्रसारित होगा मैच?
भारत और इंग्लैंड सीरीज के प्रसारण का अधिकार सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। इसलिए इस मैच का प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल पर किया जाएगा।
कहां देख सकते हैं लाइव मैच?
भारत और इंग्लैंड सीरीज के सभी मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में सोनी लिव एप पर देखी जा सकती है। इसके अलावा मैच से जुड़ी खबरें और रिकॉर्ड्स www.indiatv.in/sports पर भी पढ़ सकते हैं।
फ्री में कहां देख सकते हैं मैच?
अगर आपके पास जियो का सिम है तो आप जियो टीवी ऐप पर जाकर लाइव मैच का मैजा ले सकते हैं।
दोनों टीमें:
भारत:
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, उमरान मलिकइंग्लैंड:
जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, हैरी ब्रुक, सैम कुरेन, रिचर्ड ग्लीसन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, टाइमल मिल्स, मैथ्यू पार्किंसन, जेसन रॉय, फिल साल्ट, रीस टोपली, डेविड विली