eng vs ind 1st odi dream11 prediction fantasy cricket tips for england vs india odi match ENG vs IND 1st ODI Dream11 Prediction
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वन डे मैचों की सीरीज का पहला मैच आज खेला जाएगा। इससे पहले टीम इंडिया इंग्लैंड से तीन टी20 मैचों की सीरीज जीत चुकी है और अब वन डे की बारी है। रोहित शर्मा जहां टीम इंडिया की कमान संभालेंगे, वहीं जॉस बटलर पहली बार इंग्लैंड की कप्तानी वन डे में करते हुए नजर आएंगे। जॉस बटलर की कोशिश होगी कि अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की जाए, वहीं भारतीय टीम टी20 सीरीज की जीत का सिलसिला जारी रखने की कोशिश करेगी। हालांकि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का आज के मैच में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है, लेकिन जब कप्तान रोहित शर्मा टॉस के लिए आएंगे, तभी पक्का होगा कि विराट कोहली आज का मैच खेलेंगे या नहीं।
भारतीय टीम हालांकि बुलंद हौसलों के साथ आज के मैच में उतरेगी, भले टीम इंडिया सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच हार गई हो, लेकिन उस मैच में सूर्य कुमार यादव ने जिस तरह की पारी खेली और अकेले दम पर इंग्लैंड को बैकफुट पर डाला, उससे इंग्लैंड की टीम चिंतित जरूर होगी। उस मैच में भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह भी नहीं खेले थे। लेकिन आज पूरी संभावना है कि भुवनेश्वर कुमार तो नहीं, लेकिन जसप्रीत बुमराह जरूर खेलते हुए नजर आएंगे। उनका साथ मोहम्मद शमी देते हुए दिख सकते हैं। उधर इंग्लैंड की टीम में जो रूट, जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स की वापसी हो रही है। इससे टीम और भी मजबूत हो जाएगी।
भारत बनाम इंग्लैंड पहले वन डे मैच में ये हो सकती है आपकी ड्रीम 11 टीम
विकेट कीपर : जॉनी बेयरस्टो
बल्लेबाज : शिखर धवन, रोहित शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, सूर्यकुमार यादव
आलराउंडर : बेन स्टोक्स, मोईन अली, हार्दिक पांड्या
गेंदबाज : जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, रीस टॉप्ली
भारत बनाम इंग्लैंड पहले ODI की ड्रीम 11 टीम में किसे बनाएं कप्तान और उपकप्तान
आज के मैच में कप्तान के तौर पर आप सूर्य कुमार यादव को रख सकते हैं। अगर विराट कोहली आज का मैच नहीं खेलते हैं तो वे नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं। जिस तरह की बल्लेबाजी उन्होंने की है, उससे उनका आत्मविश्ववास सातवें आसमान पर होगा। वे आज फिर से बड़ी पारी खेल सकते हैं। इसके अलावा अगर उपकप्तान की बात है तो उपकप्तान के तौर पर हार्दिक पांड्या पर दांव लगाया जा सकता है।
यह हैं दोनों टीमों की संभावित Playing 11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।
इंग्लैंड: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, लियाम लिविंगस्टोन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), मोईन अली, सैम करन, डेविड विली, मैथ्यू पार्किंसन, रीस टॉप्ली।