Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इंग्लैंड के खिलाफ डरी हुई नजर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम, पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान

इंग्लैंड के खिलाफ डरी हुई नजर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम, पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान

ENG vs AUS: एशेज के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हरा दिया, लेकिन इस मैच में मिली हार के बाद भी इंग्लैंड को एक पूर्व खिलाड़ी ने बड़ा बयान दिया है।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Jun 22, 2023 21:15 IST, Updated : Jun 22, 2023 21:15 IST
ENG vs AUS, Ashes
Image Source : GETTY इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले एशेज टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में मिली हार के बाद इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज इयान बेल इंग्लिश टीम के बचाव में आए है। इयान बेल के अनुसार ऑस्ट्रेलियाई टीम टेस्ट मैच के पहले दो दिन डरी हुई नजर आ रही थी। उन्होंने यह भी कहा कि पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम को अभी भी बहुत काम करने की जरूरत है। पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने नाबाद 44 रन बनाए और नाथन लियोन (नाबाद 16) के साथ नौवें विकेट के लिए 55 रन की मैच विजयी साझेदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को रोमांचक जीत दिलाई।

क्या बोले इयान बेल

इयान बेल ने कहा कि वह यहां तक कहना चाहते है कि ऑस्ट्रेलिया के पास काम करने के लिए और भी बहुत कुछ है। एजबेस्टन में पहले दो दिनों के बाद, उन्हें यह देखकर आश्चर्यचकित था कि ऑस्ट्रेलिया कितना निष्क्रिय था। यह ऐसा था जैसे इंग्लैंड वास्तव में पुराने दिनों में एशेज सीरीज खेलता था। ऑस्ट्रेलिया डरा हुआ लग रहा था। उन्होंने आगे कहा कि ऑस्ट्रेलिया केवल तभी इंग्लैंड की आक्रामकता की बराबरी करता दिख रहा था जब एलेक्स कैरी पहली पारी में बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने कहा कि "यह भी दिलचस्प था कि स्टीव स्मिथ कितने घबराए हुए थे। उन्होंने हैरी ब्रूक पर खुद को लॉन्च क्यों नहीं किया? गुस्से में उन्होंने बमुश्किल एक स्ट्रोक क्यों खेला?"

जीत की तलाश में इंग्लैंड

इयान बेल ने इंग्लैंड को आगे सीरीज में जीत दिलाने के लिए बेन स्टोक्स का समर्थन किया। मेजबान टीम का अब लक्ष्य 28 जून से लॉर्डस में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में 1-0 से पिछड़ने के बाद वापसी करने पर है। उन्होंने कहा कि बेन स्टोक्स को देखकर मुझे जरा भी आश्चर्य नहीं होगा। टीम पिछड़ने के बाद वापसी करती है और सीरीज जीतती है। एक या दो बार ऐसा हो भी चुका है, जब टीमों ने पिछड़ने के बाद घरेलू एशेज सीरीज में वापसी की और इसे जीता भी है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही इस सीरीज में इंग्लिश टीम वापसी की तलाश में हैं। टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने भी पहले मैच में मिली हार के बाद कहा था कि उनकी टीम इसी अंदाज में आगे भी खेलती रहेगी।

(Inputs IANS)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement