इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले एशेज टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में मिली हार के बाद इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज इयान बेल इंग्लिश टीम के बचाव में आए है। इयान बेल के अनुसार ऑस्ट्रेलियाई टीम टेस्ट मैच के पहले दो दिन डरी हुई नजर आ रही थी। उन्होंने यह भी कहा कि पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम को अभी भी बहुत काम करने की जरूरत है। पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने नाबाद 44 रन बनाए और नाथन लियोन (नाबाद 16) के साथ नौवें विकेट के लिए 55 रन की मैच विजयी साझेदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को रोमांचक जीत दिलाई।
क्या बोले इयान बेल
इयान बेल ने कहा कि वह यहां तक कहना चाहते है कि ऑस्ट्रेलिया के पास काम करने के लिए और भी बहुत कुछ है। एजबेस्टन में पहले दो दिनों के बाद, उन्हें यह देखकर आश्चर्यचकित था कि ऑस्ट्रेलिया कितना निष्क्रिय था। यह ऐसा था जैसे इंग्लैंड वास्तव में पुराने दिनों में एशेज सीरीज खेलता था। ऑस्ट्रेलिया डरा हुआ लग रहा था। उन्होंने आगे कहा कि ऑस्ट्रेलिया केवल तभी इंग्लैंड की आक्रामकता की बराबरी करता दिख रहा था जब एलेक्स कैरी पहली पारी में बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने कहा कि "यह भी दिलचस्प था कि स्टीव स्मिथ कितने घबराए हुए थे। उन्होंने हैरी ब्रूक पर खुद को लॉन्च क्यों नहीं किया? गुस्से में उन्होंने बमुश्किल एक स्ट्रोक क्यों खेला?"
जीत की तलाश में इंग्लैंड
इयान बेल ने इंग्लैंड को आगे सीरीज में जीत दिलाने के लिए बेन स्टोक्स का समर्थन किया। मेजबान टीम का अब लक्ष्य 28 जून से लॉर्डस में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में 1-0 से पिछड़ने के बाद वापसी करने पर है। उन्होंने कहा कि बेन स्टोक्स को देखकर मुझे जरा भी आश्चर्य नहीं होगा। टीम पिछड़ने के बाद वापसी करती है और सीरीज जीतती है। एक या दो बार ऐसा हो भी चुका है, जब टीमों ने पिछड़ने के बाद घरेलू एशेज सीरीज में वापसी की और इसे जीता भी है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही इस सीरीज में इंग्लिश टीम वापसी की तलाश में हैं। टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने भी पहले मैच में मिली हार के बाद कहा था कि उनकी टीम इसी अंदाज में आगे भी खेलती रहेगी।
(Inputs IANS)