Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. क्या टेस्ट क्रिकेट में पहले कभी देखी है ऐसी फील्डिंग? इंग्लैंड की टीम ने फिर किया क्रिकेट जगत को हैरान

क्या टेस्ट क्रिकेट में पहले कभी देखी है ऐसी फील्डिंग? इंग्लैंड की टीम ने फिर किया क्रिकेट जगत को हैरान

बेन स्टोक्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में एक ऐसी फील्ड सेटिंग लगाई जिसे देख हर कोई हैरान हो गया।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Jun 18, 2023 18:48 IST, Updated : Jun 18, 2023 18:51 IST
England vs Australia
Image Source : TWITTER England vs Australia

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। दोनों ही टीमें इस मैच में मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। एक ओर जहां इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 393 रन बनाए थे। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने भी उस्मान ख्वाजा की शतक की मदद से 386 रन बनाए हैं। इंग्लैंड की टीम के पास अब सिर्फ 7 रनों की बढ़त हैं। इंग्लैंड की टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा सिर दर्द बन गए थे। वह एक छोर से लगातार रन बनाए जा रहे थे। इसी बीच इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने अपना दिमाग लगाया और उस्मान ख्वाजा को आउट कर दिया।

स्टोक्स की अनोखी फील्ड सेटिंग में फंसे ख्वाजा

उस्मान ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया की अंतिम उम्मीद के रूप में क्रीज पर डटे हुए थे। उन्होंने शतक के साथ ही इस मैच में अपनी टीम को बनाए रखा था। ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम बड़ी आसानी से इस मैच में लीड ले लेगी, लेकिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने ऑस्ट्रेलिया को ऐसा करने से रोकने के लिए एक शानदार प्लान बनाया और उन्होंने ख्वाजा को इस जाल में फंसा लिया।

स्टोक्स ने देखा कि उस्मान ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया को लीड दिला सकते हैं, तो उन्होंने अपने फील्ड सेटिंग में बदलाव किया और उन्हें अपने जाल में फंसा लिया। स्टोक्स ने ऐसी फील्डिंग लगाई कि उस्मान ख्वाजा उसे समझ ही नहीं सके और उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया। स्टोक्स के इस फील्ड सेटिंग की हर कोई तारीफ कर रहा है।

उस्मान ख्वाजा बने नंबर 1

उस्मान ख्वाजा इस साल टेस्ट क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने इस मैच में भी 141 रनों की पारी खेली। उस्मान ख्वाजा इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। ख्वाजा ने इस साल 11 पारियों में 68.20 की औसत से 682 रन बनाए हैं। उन्होंने केन विलियमसन को पछाड़ा, विलियमसन ने 9 पारियों में 556 रन बनाए हैं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement