Friday, October 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Emerging Asia Cup 2024: फाइनल की दोनों टीमें हो गईं तय, कब किसके बीच होगा मुकाबला; जानें शेड्यूल

Emerging Asia Cup 2024: फाइनल की दोनों टीमें हो गईं तय, कब किसके बीच होगा मुकाबला; जानें शेड्यूल

इमर्जिंग एशिया कप 2024 के फाइनल के लिए दोनों टीमें तय हो गई है। पहली बार टूर्नामेंट के इतिहास में ऐसा होगा जब भारत या पाकिस्तान की टीम फाइनल नहीं खेलेगी।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Updated on: October 25, 2024 23:13 IST
Emerging Asia Cup 2024 - India TV Hindi
Image Source : @ACBOFFICIALS अफगानिस्तान क्रिकेट टीम

ओमान की सरजमीं पर खेले जा रहे इमर्जिंग एशिया कप 2024 की दोनों फाइनलिस्ट टीमें तय हो गई हैं। पहली बार फाइनल में पहुंचकर एक टीम ने इतिहास रच दिया है। टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार है जब भारत या पाकिस्तान में से कोई भी फाइनल का हिस्सा नहीं होगी। टूर्नामेंट का 18 अक्टूबर से आगाज हुआ था। भारत ने ग्रुप स्टेज में अपने तीनों मैच जीतकर शान से सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि सेमीफाइनल में अफगानिस्तान से मिली हार से उसका खिताब जीतने का सपना टूट गया। सेमीफाइनल में अफगानिस्तान ने भारत को 20 रनों से हराकर पहली बार इमर्जिंग एशिया कप के फाइनल में जगह बनाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 206 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में टीम इंडिया 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 186 रन ही बना सकी। इस तरह भारत ने लगातार दूसरी बार फाइनल में जाने का शानदार मौका गंवा दिया। 

दूसरी तरफ पाकिस्तान को हराकर श्रीलंका ने 2018 के बाद फाइनल का टिकट हासिल किया। अब फाइनल में 2 बार की चैंपियन श्रीलंका का अफगानिस्तान से मुकाबला होगा। इससे पहले लंका 2017 और 2018 में इमर्जिंग एशिया कप का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 27 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस मैच में श्रीलंका के पास तीसरी बार खिताब जीतने का मौका होगा जबकि अफगानिस्तान टीम पहली बार खिताब जीतकर नया इतिहास रचना चाहेगी।

इमर्जिंग एशिया कप 2024 के फाइनल का शेड्यूल 

फाइनल: श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान

तारीख: 27 अक्टूबर 2024

समय: भारतीय समयानुसार 7:00 PM

वेन्यू: अल अमीरात क्रिकेट ग्राउंड (मिनिस्ट्री टर्फ 1), अल अमीरात

कहां देखें: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क

लाइव स्ट्रीमिंग: फाइनल मैच भारत में डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

दोनों टीमों का स्क्वाड

अफगानिस्तान ए: सेदिकुल्लाह अटल, वफीउल्लाह तारखिल, नुमान शाह (विकेटकीपर), दरविश रसूली (कप्तान), शाहिदुल्लाह कमाल, करीम जनत, शराफुद्दीन अशरफ, नांगेयालिया खारोटे, अब्दुल रहमान, कैस अहमद, फरीदून दाऊदजई, जुबैद अकबरी, अल्लाह गजनफर, बिलाल सामी, मोहम्मद इशाक।

श्रीलंका ए: लाहिरू उदारा, नुवानिदु फर्नांडो (कप्तान), यशोदा लंका, लसिथ क्रूसपुले, सहान अराचिगे, पवन रथनायके, अहान विक्रमसिंघे, दिनुरा कालूपहाना, कविंदु नदीशान, रमेश मेंडिस, दुशान हेमंथा, निमेश विमुक्ति, निपुण रंसिका, इसिथा विजेसुंदरा, ईशान मलिंगा।

यह भी पढ़ें:

IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इन 3 नए खिलाड़ियों को मिला मौका

IND-A vs AFG-A: भारत को हराकर इमर्जिंग एशिया कप के फाइनल में पहली बार पहुंचा अफगानिस्तान

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement