Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. एलिस पेरी ने 99 रन बनाकर किया अद्भुत कारनामा, अब तक 4 बार हुआ है ऐसा धोखा

एलिस पेरी ने 99 रन बनाकर किया अद्भुत कारनामा, अब तक 4 बार हुआ है ऐसा धोखा

ENGW vs AUSW : ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड के बीच महिला एशेज सीरीज शुरू हो गई है। इसके पहले ही दिन कई नए कीर्तिमान रचे गए।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Jun 23, 2023 12:27 IST, Updated : Jun 23, 2023 12:42 IST
Ellyse Perry,
Image Source : GETTY Ellyse Perry,

ENGW vs AUSW  Ellyse Perry Alyssa Healy : क्रिकेट में 99 रन का आंकड़ा किसी को भी नहीं सुहाता। लेकिन अक्‍सर ऐसा होता है, जब कोई खिलाड़ी 99 रन पर आउट हो जाए और महज एक रन से शतक लगाने से चूक जाए। जो खिलाड़ी 99 बना चुका होता है, लेकिन एक रन नहीं बनता और खेल हो जाता है। इस बीच इस वक्‍त जहां एक ओर ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड के बीच परम्‍परागत सीरीज एशेज खेली जा रही है, वहीं महिला क्रिकेट का भी एशेज शुरू हो गया है। ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड की टीमें जब आमने सामने होती हैं तो पूरी दुनिया की नजर इस पर होती है। इस बीच महिला ऑस्‍ट्रेलियाई टीम और इंग्‍लैंड की महिला टीम के बीच गुरुवार से एशेज शुरू हो गया है, जिसके पहले दिन ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज एलिस पेरी 99 रन बनाकर आउट हो गईं। अब तक महिला टेस्‍ट क्रिकेट के इतिहास में चार ही बार ऐसा हुआ है, जब कोई खिलाड़ी 99 के स्‍कोर पर आउट हुआ हो, यानी एलिसा ने 99 पर आउट होकर इतिहास के पन्‍नों पर अपना नाम दर्ज करा लिया है। 

एलिस पेरी ने 153 गेंद पर बनाए 99 रन 

ऑस्‍ट्रेलिया की ओर से नंबर तीन पर बल्‍लेबाजी करने उतरी एलिस पेरी ने 153 गेंद पर 99 रन की शानदार पारी खेली। उन्‍होंने अपनी पारी के दौरान 15 चौके लगाए। वहीं ताहिला मैक्‍ग्रा ने 83 गेंद पर 61 रन की मजबूत पारी खेली। पहले दिन का खेल खत्‍म होने तक ऑस्‍ट्रेलिया ने सात विकेट के नुकसान पर 328 रन बनाए, इसमें इन दोनों बैटर का बड़ा योगदान रहा। महिला टेस्‍ट क्रिकेट की बात की जाए तो एलिस पेरी से पहले तीन और बैटर 99 रन पर आउट हुए हैं। साल 2015 में ऑस्‍ट्रेलिया की ही जेस जॉनासेन भी इंग्‍लैंड के खिलाफ 99 रन बनाकर आउट हो गई थीं। इससे पहले साल 1984 में जैल किनारे ने भारत के खिलाफ मुंबई में 99 रन बनाए थे, वे भी ऑस्‍ट्रेलिया की बल्‍लेबाज हैं। वहीं पहली बार अगर कोई महिला क्रिकेटर टेस्‍ट में 99 पर आउट हुई थी, ये साल 1937 का था। जब इंग्‍लैंड की बैटी स्‍नोबाल ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ द ओवल में ये काम हुआ था। 

ऐलिसा हीली बिना खाता खोले शून्‍य पर हो गईं आउट 
जहां एक ओर एलिस पेरी ने 99 रन बनाए, वहीं ऑस्‍ट्रेलिया की कप्‍तान एलिसा हीली शून्‍य पर ही आउट हो गईं। ये लगातार तीसरी बार है, जब एलिसा पेरी टेस्‍ट में शून्‍ पर आउट हुई हैं, लेकिन राहत की बात ये है कि इनमें से एक भी गोल्‍डन डक नहीं हैं। इससे पहले इंग्‍लैंड के खिलाफ साल 2022 में वे पहली पारी में आठ गेंद खेलकर भी एक भी रन नहीं बना पाई थी, इसके बाद उसी साल यानी 2022 में ही इंग्‍लैंड के खिलाफ वे दो गेंद पर शून्‍य रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद फिर से दो गेंद बाद तक अपना खाता नहीं खोल पाईं। ये बात है कि कप्‍तान के बल्‍ले से बड़ी पारी नहीं आई, लेकिन इसके बाद भी टीम ने एक सम्‍मानजनक स्‍कोर खड़ा कर लिया है और टीम अभी भी बैटिंग कर रही है। 

इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें 

ICC CWC 2023 : क्रिकेट वर्ल्‍ड कप में होगी 2 नई टीमों की एंट्री, श्रीलंका और वेस्‍टइंडीज का क्‍या है हाल

टीम इंडिया का अब होगा ऐलान, इस दिन आएगा वनडे विश्‍व कप का पूरा शेड्यूल

IND vs WI Series का बदल जाएगा शेड्यूल! अब फंसा नया पंगा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement