भारतीय महिला टीम भी अभी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जिसमें वह मेजबान टीम के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने पहुंची है। इस सीरीज के पहले 2 मुकाबलों को ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने अपने नाम करने के साथ सीरीज में 2-0 की बढ़त पहले ही हासिल कर ली है, वहीं दोनों टीमों के बीच तीसरा मुकाबला पर्थ के स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की दिग्गज खिलाड़ी एलिस पेरी ने मैदान पर उतरने के साथ इतिहास रचने का काम किया है, जिसमें ये उनके करियर का जहां 150वां वनडे मैच था तो वहीं वह अब ऑस्ट्रेलिया के लिए ऐसा करने वाली पहली महिला खिलाड़ी भी बन गई हैं।
महिला क्रिकेट में एलिस पेरी 150 वनडे मैच खेलने वाली बनीं 8वीं प्लेयर
अब तक महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में एलिस पेरी को मिलाकर सिर्फ 8 ही ऐसी खिलाड़ी हैं जो 150 या उससे अधिक मुकाबले खेलने में कामयाब हुई हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर टीम इंडिया की पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी मिताली राज हैं, जिन्होंने कुल 232 वनडे मैच खेले हैं। इसके अलावा दूसरे नंबर पर भी टीम इंडिया की धाकड़ तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी का नाम है जो कुल 204 वनडे मैच खेलने में कामयाब रही थी। हालांकि इन दोनों ही प्लेयर्स के अलावा अब तक कोई भी महिला खिलाड़ी 200 से अधिक वनडे मैच खेलने में कामयाब नहीं हो सकी है। एलिस पेरी को लेकर बात की जाए तो उन्होंने 50.22 के औसत से 4068 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और 34 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं।
अपने 150वें मुकाबले में सिर्फ 4 रन बना सकी एलिस पेरी
एलिस पेरी अपने 150वें वनडे मैच में बल्ले से खास कमाल करने में कामयाब नहीं हो सकी जिसमें वह सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। पेरी को अरुंधती रेड्डी ने पवेलियन भेजा जिसमें उन्होंने अपनी शानदार गेंद पर उन्हें बोल्ड कर दिया। पेरी बल्ले के साथ गेंद से भी कमाल दिखाती हैं, जिसमें उनके नाम वनडे में अब तक 165 विकेट लेने का कारनामा दर्ज हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की तरफ से 162 टी20 मैच और 13 टेस्ट मैच खेले हैं।
ये भी पढ़ें
'किलर मिलर' के पास ऐतिहासिक कारनामा करने का मौका, बन सकते इस मामले में नंबर-1 खिलाड़ी
टी20 सीरीज के लिए स्क्वाड का हुआ ऐलान, कप्तान सहित टीम में हुए कई बड़े बदलाव