दिल्ली प्रीमियर लीग टी20 के पहले सीजन का खिताब जीतकर ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने इतिहास रच दिया है। अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक फाइनल मुकाबले में ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स को 3 रनों से हराकर जीत दर्ज की। मयंक रावत की धमाकेदार बल्लेबाजी और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन ने इस जीत में अहम भूमिका निभाई। ईस्ट दिल्ली की टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है।
ईस्ट दिल्ली के लिए मयंक रावत ने खेली शानदार पारी
ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि, उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही, क्योंकि उन्होंने पावरप्ले में ही दोनों सलामी बल्लेबाजों अनुज रावत (10 रन) और सुजल सिंह (5 रन) के विकेट गंवा दिए। इसके बाद हिम्मत सिंह (20 रन) और हार्दिक शर्मा (21 रन) ने कुछ देर पारी को संभाला, लेकिन वे भी बड़ी पारी नहीं खेल सके। इस कठिन स्थिति में मयंक रावत ने आक्रामक बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने सिर्फ 39 गेंदों में 7 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 78 रन बनाए। उनके साथ काव्या गुप्ता (16 रन) और हर्ष त्यागी (17 रन) ने भी उपयोगी योगदान दिया। मयंक रावत की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने 20 ओवरों में 183/5 का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। खास बात यह रही कि मयंक ने अंतिम ओवर में आयुष बदोनी की गेंदों पर लगातार पांच छक्के लगाए, जिससे स्कोर 183 तक पहुंचा।
आखिरी ओवर तक चला मैच
183 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की शुरुआत भी खराब रही। उन्होंने जल्दी ही अपने दो महत्वपूर्ण बल्लेबाज प्रियांश आर्य (6 रन) और आयुष बदोनी (7 रन) को खो दिया। इम्पैक्ट प्लेयर कुंवर बिधूड़ी (22 रन) को मयंक रावत ने कैच एंड बोल्ड कर दिया, जिससे पावरप्ले के बाद उनका स्कोर 57/3 हो गया। तेजस्वी दहिया ने एक छोर से शानदार खेल दिखाते हुए अर्धशतक पूरा किया, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिला।
दहिया ने तेजी से रन बनाते हुए अंतिम ओवरों में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की उम्मीदें जिंदा रखीं। लेकिन सिमरजीत सिंह की गेंद पर छक्का लगाने के बाद वे भी आउट हो गए। अंतिम ओवर में दिग्वेश राठी (21* रन) के प्रयासों के बावजूद, साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स 20 ओवर में 180/9 रन ही बना सके और 3 रन से हार गए। ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने अपने खेल और मयंक रावत के प्रदर्शन की बदौलत दिल्ली प्रीमियर लीग टी20 के पहले सीजन का खिताब जीत लिया।
यह भी पढ़ें
ऋषभ पंत ने कुलदीप यादव को मां कसम खाने को क्यों कहा? दिलीप ट्रॉफी में दिखा मजेदार नजारा
IND vs BAN: दिलीप ट्रॉफी के डेब्यू मैच में ही बनाए 181 रन, फिर भी टीम इंडिया में नहीं मिला मौका