Monday, September 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. दलीप ट्रॉफी 2024 के मैचों की यहां होगी लाइव स्ट्रीमिंग, बड़े-बड़े सितारे आएंगे नजर

दलीप ट्रॉफी 2024 के मैचों की यहां होगी लाइव स्ट्रीमिंग, बड़े-बड़े सितारे आएंगे नजर

Duleep Trophy: दलीप ट्रॉफी 2024 का सीजन 5 सितंबर से शुरू हो रहा है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम में खेलने वाले कई स्टार प्लेयर्स खेलते हुए नजर आएंगे।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published on: September 04, 2024 20:04 IST
Duleep Trophy 2024 - India TV Hindi
Image Source : TWITTER Duleep Trophy 2024

Duleep Trophy: 5 सितंबर से शुरू हो रही दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट में भारत के कई स्टार क्रिकेटर्स खेलते हुए नजर आएंगे। इनमें रुतुराज गायकवाड़, केएल राहुल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे और मयंक अग्रवाल जैसे स्टार प्लेयर्स शामिल हैं। इन पर सभी की निगाहें होंगी। भारतीय टीम को 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसी वजह से कई स्टार क्रिकेटर्स दलीप ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करके टीम इंडिया में एंट्री पाना चाहेंगे। 

दलीप ट्रॉफी में हिस्सा लेंगी चार टीमें 

दलीप ट्रॉफी के शेड्यूल को इस बार चार टीमों में बांटा गया है। दो मुकाबले 5 सितंबर को हो रहे हैं। इनमें एक मैच शुभमन गिल की कप्तानी वाली इंडिया-ए और अभिमन्यू ईश्वरन की अगुवाई वाली इंडिया-बी के बीच होगा। वहीं दूसरा मुकाबला रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली इंडिया-सी और श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इंडिया-डी टीम के बीच होगा। 

जियो सिनेमा मैच पर देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग

दलीप ट्रॉफी के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर प्रसारित की जाएगी। अगर आप ये मैच स्मार्ट टीवी पर देखना चाहते हैं, तो आपको टीवी पर जियो सिनेमा ऐप लगाना होगा। इसके अलावा टीवी के किसी चैनल पर दलीप ट्रॉफी के मैचों का लाइव प्रसारण नहीं किया जाएगा। 

BCCI सचिव जय शाह ने किया ट्वीट

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि 2024-25 घरेलू सीजन प्रतिष्ठित दलीप ट्रॉफी के साथ कल शुरू होने वाला है। यह एक रोमांचक शुरुआत है क्योंकि चार टीमें, जिनमें देश के कुछ बेहतरीन लंबे फॉर्मेट के क्रिकेटर शामिल हैं, आमने-सामने होंगी। 

टीम इंडिया के लिए व्यस्त कैलेंडर के साथ, यह टूर्नामेंट तैयारी और अवसरों का लाभ उठाने के लिए एक आवश्यक मंच है। रेड बॉल फॉर्मेट, खेल का सबसे शुद्ध रूप और सीजन को इस मजबूत नोट पर शुरू होते देखना बहुत अच्छा है। चयन होने वाले सभी प्लेयर्स को शुभकामनाएं। आने वाले दिनों में कुछ अच्छा प्रदर्शन देखने की आशा है। 

यह भी पढ़ें

IPL में गदर मचाने वाले खिलाड़ी ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में किया डेब्यू, ये करिश्मा करने वाले बने दूसरे प्लेयर

स्पिनर्स के खिलाफ कैसे निपटेंगे शुभमन गिल? दलीप ट्रॉफी से पहले किया अपनी खास तैयारी का खुलासा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement