Duleep Trophy 2024 Updates: भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी एक बार फिर से एक्शन में नजर आने वाले हैं। हालांकि अभी कोई इंटरनेशनल मैच नहीं है, लेकिन दलीप ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है। कुछ बड़े खिलाड़ियों को छोड़ दें तो मौजूदा वक्त में जो प्लेयर्स टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं और आने समय में जो खेलते हुए नजर आ सकते हैं, वो मैदान पर दिखाई देंगे। दलीप ट्रॉफी का पहला मुकाबला 5 सितंबर को खेला जाएगा। यानी मंच सज चुका है और अब खिलाड़ियों के मैदान में उतरने की बारी है। इस बीच आपको दलीप ट्रॉफी के पूरे शेड्यूल के बारे में जानना चाहिए, साथ ही जो चार टीमें खेल रही हैं, उनका स्क्वाड क्या है, उसके बारे में भी पता होना चाहिए।
दलीप ट्रॉफी में हिस्सा ले रही हैं चार टीमें
दलीप ट्रॉफी में कुल चार टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसमें अनुभवी और युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। टीमों को ए, बी, सी और डी में बांटा गया है। टीम ए की कप्तानी शुभमन गिल कर रहे हैं। पिछले दिनों शुभमन गिल का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें वे प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यानी उनकी तैयारी अब पूरी हो गई है। यहां पर उन्हें अपने बल्ले से रन तो बनाने ही होंगे, साथ ही कप्तानी की अतिरिक्त जिम्मेदारी होगी। पिछले कुछ वक्त से शुभमन का बल्ला उस तरह से नहीं बोला है, जिसके लिए वे जाने और पहचाने जाते हैं। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले शुभमन गिल के लिए ये एक अच्छा मौका है कि वे फार्म में वापस लौटें। देखना होगा कि उनका प्रदर्शन कैसा रहता है।
अभिमन्यु ईश्वरन करेंगे कप्तानी, उनकी बल्लेबाजी पर भी रहेगी नजर
टीम बी की बात करें तो इसकी कप्तानी अभिमन्यु ईश्वरन के पास होगी। वैसे तो ज्यादातर लोगों के लिए ये एक ऐसा नाम है, जिसके बारे में शायद वे नहीं जानते होंगे। ऐसा इसलिए है, क्योंकि उन्होंने भारत के लिए अभी तक एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। वैसे अभिमन्यु टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल हो चुके हैं, लेकिन प्लेइंग इलेवन में उन्हें भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिला है। अभिमन्यु डोमेस्टिक क्रिकेट में एक बड़ा नाम है और वे खूब रन भी बना चुके हैं। अभिमन्यु के पास मौका होगा कि वे अपने धाकड़ प्रदर्शन से एक बार फिर से सेलेक्शन कमेटी को अपनी ओर आकर्षिक करें, ताकि उनके नाम के बारे में विचार किया जा सके।
रुतुराज गायकवाड कर रहे हैं टीम सी की कप्तानी, टीम इंडिया में दावेदारी का बेहतर मौका
दलीप ट्रॉफी में टीम सी की कप्तानी रुतुराज गायकवाड कर रहे हैं। उनकी टीम में कई बड़े नाम शामिल हैं। रुतुराज गायकवाड भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलकर काफी रन बना चुके हैं। इतना ही नहीं अब तो वे आईपीएल में सीएसके यानी चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी भी कर रहे हैं। एशियन गेम्स में भारत ने उनकी कप्तानी में ही गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। यहां पर जब दलीप ट्रॉफी का आगाज होगा तो रुतुराज को जहां बल्ले से रन बनाने होंगे, वहीं ये भी ध्यान रखना होगा कि वे कप्तानी कैसी करते हैं। आईपीएल में अलग अलग टीमों से खेलने वाले प्लेयर्स उनकी टीम में होंगे। हालांकि इस टीम को उस वक्त झटका लगा, जब सूर्यकुमार यादव पहले मुकाबले से बाहर हो गए। उनके चोट लगी है और फिलहाल वे एनसीए में हैं। उनकी गैरहाजिरी में टीम सी का प्रदर्शन कैसा रहता है, ये देखना काफी दिलचस्प होगा।
श्रेयस अय्यर को होगी फार्म में वापसी की तलाश, कप्तानी की भी जिम्मेदारी
इसके बाद अगर आखिरी और चौथी यानी टीम डी की बात करें तो उसकी कमान श्रेयस अय्यर के हाथ में होगी। श्रेयस अय्यर पिछले कुछ वक्त से अपनी धीमी बल्लेबाजी के लिए काफी चर्चा में रहे। हाल ही में जब वे बुची बाबू टूर्नामेंट में उतरे तो वहां भी मैच की दोनों पारियों में उनके बल्ले से रन नहीं निकले। अभी ये कह पाना मुश्किल है कि वे बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा होंगे कि नहीं। लेकिन अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए श्रेयस अय्यर को यहं पर रन बनाने होंगे। श्रेयस अय्यर ने आईपीएल में अपनी कप्तानी में ही केकेआर को चैंपियन बनाया है, ऐसे में उनकी कप्तानी पर तो ज्यादा सवाल नहीं हैं, लेकिन उनकी बल्लेबाजी जरूर सवालों के घेरे में होगी। ऐसे में श्रेयस के पास ये एक बेहतरीन मौका है कि वे अपने आलोचकों को जवाब दें।
दलीप ट्रॉफी 2024 के लिए सभी चार टीमों का स्क्वाड
टीम ए: शुभमन गिल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, केएल राहुल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुश कोटियन, कुलदीप यादव, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, आवेश खान, विदवथ कावेरप्पा, कुमार कुशाग्र, शास्वत रावत।
टीम बी: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, सरफराज खान, ऋषभ पंत, मुशीर खान, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, यश दयाल, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साई किशोर, मोहित अवस्थी, एन जगदीसन।
टीम सी: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), बी इंद्रजीत, रितिक शौकीन, मानव सुथार, विशाक विजयकुमार, अंशुल खंबोज, हिमांशु चौहान, मयंक मारकंडे, आर्यन जुयाल (डब्ल्यूके), संदीप वारियर।
टीम डी: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अथर्व तायडे, यश दुबे, देवदत्त पडिक्कल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रिकी भुई, सारांश जैन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आदित्य ठाकरे, हर्षित राणा, तुषार देशपांडे, आकाश सेनगुप्ता, केएस भरत,सौरभ कुमार।
दलीप ट्रॉफी 2024 शेड्यूल
5-8 सितंबर : टीम ए बनाम टीम बी
5-8 सितंबर : टीम सी बनाम टीम डी
12-15 सितंबर : टीम ए बनाम टीम डी
12-15 सितंबर : टीम बी बनाम टीम सी
19-22 सितंबर : टीम बी बनाम टीम डी
19-22 सितंबर : टीम ए बनाम टीम सी
यह भी पढ़ें