Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Duleep Trophy 2022: साउथ जोन ने नॉर्थ जोन को 645 रनों से रौंदा, फाइनल में अजिंक्य रहाणे की टीम से होगा मुकाबला

Duleep Trophy 2022: साउथ जोन ने नॉर्थ जोन को 645 रनों से रौंदा, फाइनल में अजिंक्य रहाणे की टीम से होगा मुकाबला

Duleep Trophy 2022: दलीप ट्रॉफी के मौजूदा संस्करण की दो फाइनलिस्ट टीमें पक्की हो गई हैं। अब 21 सितंबर से अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी की टीमें खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगी।

Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Updated on: September 18, 2022 16:48 IST
21 सितंबर से दलीप...- India TV Hindi
Image Source : TWITTER 21 सितंबर से दलीप ट्रॉफी 2022 के फाइनल में होंगी रहाणे और विहारी की टीमें आमने-सामने

Highlights

  • साउथ जोन ने नॉर्थ जोन पर दर्ज की 645 रनों की विशाल जीत
  • फाइनल में वेस्ट जोन से होगा साउथ जोन का मुकाबला
  • वेस्ट जोन ने सेमीफाइनल में सेंट्रल जोन को 279 रनों से हराया

Duleep Trophy 2022: रवि तेजा के नाबाद शतक के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से साउथ जोन ने रविवार को दलीप ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में नॉर्थ जोन को 645 रनों के विशाल अंतर से रौंद दिया। साउथ जोन के 740 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए नॉर्थ जोन की टीम तन्य त्यागराजन (12 रन पर तीन विकेट), आर साई किशोर (28 रन पर तीन विकेट) और कृष्णप्पा गौतम (50 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने सिर्फ 30.4 ओवर में 94 रन पर सिमट गई। 

क्या रहा मैच का हाल?

आपको बता दें कि इस दूसरे सेमीफाइनल में नॉर्थ जोन की टीम ने अंतिम नौ विकेट सिर्फ 30 रन पर गंवाए। उनकी ओर से सलामी बल्लेबाज यश ढुल (59) और मनन वोहरा (11) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए। साउथ जोन ने दूसरी पारी चार विकेट पर 316 रन बनाकर घोषित की थी। रवि तेजा ने 120 गेंद में सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 104 रन बनाए थे। सलामी बल्लेबाजों रोहन कुन्नुमुल (77) और मयंक अग्रवाल (64) ने भी महत्वपूर्ण अर्धशतक जड़े। उधर पहले सेमीफाइनल में अजिंक्य रहाणे की वेस्ट जोन टीम ने सेंट्रल जोन को 279 रनों से मात दी थी।

विराट कोहली टीम के लिए निभाएंगे अहम भूमिका, रोहित और द्रविड़ ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए बनाया ये खास प्लान

अगर आज के दिन की बात करें तो साउथ जोन की टीम दूसरी पारी में एक विकेट पर 157 रन से आगे खेलने उतरी। अग्रवाल ने 53 जबकि रवि तेजा ने 19 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। अग्रवाल आउट होने वाले पहले बल्लेबाज रहे जो अपने कल के स्कोर में 11 रन बनाने के बाद मयंक डागर की गेंद पर बोल्ड हो गए। पुलकित नारंग (102 रन पर दो विकेट) ने बाबा इंद्रजीत (12) और मनीष पांडे (26) को आउट किया। 

भारत के फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बड़ी जीत (रनों से लिहाज से)

  1. 725 - मुंबई बनाम उत्तराखंड, रणजी ट्रॉफी 2022
  2. 650 - साउथ जोन बनाम नॉर्थ जोन, दलीप ट्रॉफी 2022*
  3. 552 - साउथ जोन बनाम सेंट्रल जोन, दलीप ट्रॉफी 2010-11

अब फाइनल में रहाणे और विहारी होंगे आमने-सामने

रवि तेजा ने इसके बाद रिकी भुई (नाबाद 21) के साथ मिलकर टीम का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाया और अपना शतक भी पूरा किया जिसके बाद कप्तान हनुमा विहारी ने पारी घोषित की दी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नॉर्थ जोन की टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और युवा यश ढुल के अलावा उसका कोई बल्लेबाज क्रीज पर पर्याप्त समय नहीं बिता सका। फाइनल में साउथ जोन का सामना अब 21 से 25 सितंबर तक अजिंक्य रहाणे की अगुआई वाली वेस्ट जोन से होगा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement