Duleep Trophy 2022 Final Day 3 Highlights: दलीप ट्रॉफी 2022 के फाइनल में वेस्ट जोन ने खेल के तीसरे दिन साउथ जोन पर 319 रन की बढ़त बना ली और सात विकेट उसके हाथ में हैं। वेस्ट जोन की ओर से यशस्वी जायसवाल ने नाबाद दोहरा शतक लगाया। वहीं कप्तान अजिंक्य रहाणे दूसरी पारी में भी फेल हो गए। उन्होंने सिर्फ 15 रन बनाए। वहीं श्रेयस अय्यर ने 71 रन की पारी खेली जबकि सलामी बल्लेबाज प्रियांक पंचाल ने 40 रन बनाए। दिन का खेल खत्म होने पर जायसवाल 209 और सरफराज खान 30 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। पहली पारी में वेस्ट जोन की टीम 270 रनों पर सिमट गई थी। जवाब में साउथ जोन ने साउथ जोन ने 327 रन लेकर 57 रन की लीड ले ली थी