ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने अपने दम पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को कई मैच जिताए हैं। लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच 2017 में खेला था। इसके बाद से वह टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं। मैक्सवेल ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 और टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए दमदार प्रदर्शन किया है। अब एक पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने मैक्सवेल को टेस्ट टीम में शामिल करने की मांग की है। आइए जानते हैं, इसके बारे में।
मैक्सवेल के लिए कही ये बात
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज डग बोलिंगर ने ग्लेन मैक्सवेल को ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में शामिल करने की वकालत करते हुए कहा है कि इस बड़े हिट ऑलराउंडर को पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए मौका क्यों नहीं दिया गया। मैंने कुछ लोगों से यहां तक कहा कि जिस तरह से वह बल्लेबाजी कर रहा है, वे टेस्ट टीम में मैक्सी को क्यों नहीं चुनेंगे? वह पहले भी टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं। ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में यह दिलचस्प होगा।
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में किया दमदार प्रदर्शन
ग्लेन मैक्सवेल ने पिछले कुछ समय से शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के लिए दो शतक लगाए थे। उन्होंने कुल 397 रन बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 201 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा उन्होंने गुवाहाटी में भारत के खिलाफ तीसरे टी20 में 47 गेंदों में शतक ने क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया। उनकी हालिया फॉर्म को देखते हुए उन्हें टेस्ट टीम में शामिल करने की मांग बढ़ गई है।
वॉर्नर पहले ही कर चुके हैं संन्यास की घोषणा
अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के अंत में टेस्ट से संन्यास लेने की घोषणा के साथ ऑस्ट्रेलिया जल्द ही एक नए सलामी बल्लेबाज की तलाश में जुट जाएगा। डग बोलिंगर का मानना है कि वार्नर के संन्यास के बाद कैमरून बैनक्रॉफ्ट को मौका मिलना चाहिए क्योंकि वह अपने राज्य पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के लिए पिछले दो सीजन में शेफील्ड शील्ड में फॉर्म में सलामी बल्लेबाज रहे हैं।
(Input: Ians)
यह भी पढ़ें:
इन 3 खिलाड़ियों ने ठुकराया सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का ऑफर, 2 लखनऊ सुपर जायंट्स से खेलते हैं मैच
आखिरी टी20 मैच जीतकर भारतीय महिला टीम ने बचाया सम्मान, स्मृति मंधाना ने दिखाया बल्ले से कमाल