Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टीम इंडिया के लिए फिनिशर बनना चाहते हैं दिनेश कार्तिक

टीम इंडिया के लिए फिनिशर बनना चाहते हैं दिनेश कार्तिक

भारत और वेस्टइंडीज के बीच वन डे और टी20 सीरीज शुरू होने वाली है। भारतीय टीम को इस सीरीज में भी एक फिनिशर की तलाश करनी होगी। इस बीच भारतीय टीम के खिलाड़ी ​दिनेश का​र्तिक ने बड़ी बात कह दी है। 

Written by: India TV Sports Desk
Published on: January 30, 2022 12:56 IST
Dinesh Karthik- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Dinesh Karthik

भारत और वेस्टइंडीज के बीच वन डे और टी20 सीरीज शुरू होने वाली है। भारतीय टीम को इस सीरीज में भी एक फिनिशर की तलाश करनी होगी। इस बीच भारतीय टीम के खिलाड़ी ​दिनेश का​र्तिक ने बड़ी बात कह दी है, दिनेश कार्तिक ने एक इंटरव्यू के दौरन कहा कि वे अभी भी टीम इंडिया में शामिल होना चाहते हैं और अगर मौका मिला तो वे ​फिनिशर की भूमिका भी निभा सकते हैं। हालांकि दिनेश कार्तिक का ये सपना पूरा हो पाएगा या नहीं, ये कह पाना मुश्किल है।

यह भी पढ़ें : IPL 2022 Mega Auction : ये 33 खिलाड़ी पहले ही ​बिके, नीलामी में नहीं आएंगे

भारतीय टीम के कप्तान रहे एमएस धोनी और बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह ने जब ये इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया है, तब से भारतीय टीम को एक शानदार फिनिशर की तलाश है, जो पूरी नहीं हो पा रही है। भारतीय सेलेक्टर्स हर बार की सीरीज में किसी न किसी को मौका देते हैं, लेकिन बात नहीं बन पा रही है, जब से हार्दिक पांड्या पूरी तरह फिट नहीं हैं, तब से ये समस्या और भी बड़ी हो गई है। अब दिनेश कार्तिक ने एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में ये भूमिका निभाने की बात कही है। दिनेश कार्तिक का मानना है कि वे आने वाले तीन साल और क्रिकेट खेल सकते हैं। वे भले टीम इंडिया के लिए नहीं खेल रहे हैं, लेकिन सैयद मुश्ताक अली और विजय हजारे में खेल रहे हैं। साथ ही वे आईपीएल भी खेल ही रहे हैं, हालांकि इस बार उनकी टीम केकेआर ने उन्हें रिलीज कर दिया है, इसलिए हो सकता है कि इस साल वे किसी और टीम के लिए खेलते हुए नजर आएं। 

यह भी पढ़ें : IPL 2022 Mega Auction: एक टीम की ओपनिंग जोड़ी तैयार, 2 के पास कोई भी नहीं

दिनेश कार्तिक अब करीब 36 साल के हो चुके हैं। उन्होंने साल 2004 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था, लेकिन वे टीम के लिए लगातार नहीं खेल सके।​ दिनेश कार्तिक ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच 2018 में खेला था। वहीं बात अगर वन डे की करें तो विश्व कप 2019 में उन्होंने आखिरी एक दिवसीय मैच खेला था। साल 2019 में ही उन्होंने अपना आ​खिरी टी20 मैच भी खेला था। अब यही मैच उनके आखिरी साबित होते हैं या फिर वे टीम इंडिया में वापसी करते हैं, ये कह पाना मुश्किल है, लेकिन दिनेश कार्तिक दो साल से भी ज्यादा वक्त से टीम इंडिया से बाहर तो चल ही रहे हैं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement