Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. दिनेश कार्तिक ये रिकॉर्ड बनाने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय, रोहित के बाद T20 क्रिकेट में किया कमाल

दिनेश कार्तिक ये रिकॉर्ड बनाने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय, रोहित के बाद T20 क्रिकेट में किया कमाल

Dinesh Karthik: स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने टी20 क्रिकेट में एक खास रिकॉर्ड बना दिया है। वह ये रिकॉर्ड बनाने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : May 18, 2024 20:48 IST, Updated : May 18, 2024 20:48 IST
Rohit Sharma And Dinesh Karthik
Image Source : PTI Rohit Sharma And Dinesh Karthik

Dinesh Karthik T20 Matches: दिनेश कार्तिक आईपीएल 2024 में आरसीबी की टीम के लिए खेल रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में शामिल होते ही कार्तिक ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। वह रोहित शर्मा के बाद एक खास कमाल करने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने हैं। आइए जानते हैं, इसके बारे में। 

दिनेश कार्तिक ने बनाया ये रिकॉर्ड

CSK के खिलाफ मैच स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का 400वां टी20 क्रिकेट मैच है। कार्तिक 400 या उससे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले कुल दूसरे भारतीय प्लेयर बने हैं। रोहित शर्मा 440 टी20 मैच खेल चुके हैं। वह पहले नंबर पर मौजूद हैं। कार्तिक ने अभी तक 399 टी20 मैचों में 7382 रन बनाए हैं, जिसमें 97 रन उनका हाईएस्ट स्कोर रहा है। कार्तिक ने टीम इंडिया के लिए भी 60 T20I मैचों में 686 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने एक अर्धशतक लगाया है। 

T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले भारतीय प्लेयर्स:

रोहित शर्मा- 440 मैच

दिनेश कार्तिक- 400 मैच 
महेंद्र सिंह धोनी- 391 मैच
विराट कोहली- 390 मैच

IPL में खेले हैं इतने मैच

दिनेश कार्तिक ने आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई इंडियंस, किंग्स XI पंजाब, गुजरात लॉयंस, केकेआर और आरसीबी के लिए खेल चुके हैं। वह साल 2008 से ही आईपीएल में खेल रहे हैं। उन्होंने कुछ समय के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी भी की थी। उन्होंने अभी तक आईपीएल में 255 मैच खेलते हुए 4817 रन बनाए हैं। उन्होंने आईपीएल में 22 अर्धशतक लगाए हैं। वह निचले क्रम पर दमदार बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने पिछले कुछ समय से आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है। 

यह भी पढ़ें

विराट कोहली ने रच दिया इतिहास, IPL में ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

'मैं खरा नहीं उतर सका', IPL 2024 में फ्लॉप होने पर बोले रोहित शर्मा, कही ये बड़ी बात

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement