Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Dinesh Karthik or Rishabh Pant: ऋषभ पंत या दिनेश कार्तिक, किसे मिलेगा मौका? पुजारा ने Playing XI को लेकर रखी राय

Dinesh Karthik or Rishabh Pant: ऋषभ पंत या दिनेश कार्तिक, किसे मिलेगा मौका? पुजारा ने Playing XI को लेकर रखी राय

Dinesh Karthik or Rishabh Pant: भारत और पाकिस्तान के मुकाबले में टीम इंडिया के लिए प्लेइंग XI चुनना होगा सबसे बड़ी चुनौती।

Written By: Rajeev Rai @Rajeev_Bharat
Published : Aug 28, 2022 15:56 IST, Updated : Aug 28, 2022 16:40 IST
Dinesh Karthik and Rishabh pant, ind vs pak, asia cup 2022, asia cup
Image Source : AP/GETTY FILE PHOTOS Dinesh Karthik and Rishabh pant

Highlights

  • भारत और पाकिस्तान के बीच मैच आज
  • हार्दिक को बतौर फिनिशर उतारना चाहते हैं पुजारा
  • पंत और कार्तिक में किसी एक को जगह

Dinesh Karthik or Rishabh Pant: भारत और पाकिस्तान के बीच आज होने वाले एशिया कप के ग्रुप मुकाबले से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग XI को लेकर हर कोई अपनी-अपनी राय दे रहा है। दुबई में होने वाले इस महामुकाबले के लिए भारतीय टीम की अंतिम एकादश पर हर किसी की नजर रहेगी। ऐसा इसलिए भी क्योंकि टीम इंडिया ने पिछले कुछ समय में लगातार अपनी प्लेइंग XI में बदलाव किए हैं। ओपनिंग से लेकर गेंदबाजी और फिनिशर की भूमिका के लिए भी टीम मैनेजमेंट ने प्रयोग किए हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने भी मैच की पूर्व संध्या पर टीम कांबिनेशन को लेकर अपने पत्ते नहीं खोले और मैच का इंतजार करने की बात की। इसके साथ ही उन्होंने टीम में प्रयोग के संकेत भी दिए। इस बीच भारत के टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा ने इस मुद्दे पर अपनी राय दी है।

पांचवें नंबर पर बल्लेबाज या फिनिशर का करना होगा फैसला

पुजारा को लगता है कि टीम के स्थिर शीर्ष क्रम को देखते हुए एशिया कप टी20 टूर्नामेंट के दौरान अंतिम एकादश में ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक दोनों को शामिल करना असंभव होगा। शीर्ष क्रम में केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव शामिल हैं जिनके बाद हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा हैं। इसलिये पंत या कार्तिक में से किसी एक के लिये ही जगह बचती है। पुजारा ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो टी20 टाइमआउट’ में कहा, ‘‘यह टीम प्रबंधन के लिये बड़ा सिरदर्द है क्योंकि दोनों (पंत और कार्ति) टी20 प्रारूप में सचमुच अच्छा कर रहे हैं। लेकिन फैसला करना होगा कि आप पांचवें नंबर पर किसी को बल्लेबाजी कराना चाहते हो या फिर आप एक फिनिशिर चाहते हो जो छठे या सातवें स्थान पर बल्लेबाजी कर सके।“

पंत बेहतर विकल्प

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिये मैं कहूंगा कि अगर आप पांचवें नंबर पर किसी बल्लेबाज को चाहते हो तो पंत बेहतर विकल्प हैं। लेकिन आप ऐसा बल्लेबाजी लाइन अप रखना चाहते हो जिसमें एक बहुत अच्छा फिनिशर हो जो 10 या 20 गेंद खेलकर आपको 40-50 रन दे दे तो मुझे लगता है कि डीके (कार्तिक) बेहतर विकल्प है।’’ इस अनुभवी बल्लेबाज ने साथ ही कहा, ‘‘टीम प्रबंधन को जानते हुए मुझे लगता है कि वे पंत के साथ उतरेंगे क्योंकि वह बायें हाथ का खिलाड़ी है और टीम को दायें-बायें संयोजन में थोड़ा संतुलन प्रदान करता है।’’

सूर्या टीम में रहने के हकदार

गौरतलब है कि भारत एशिया कप के शुरूआती मैच में आज पाकिस्तान से खेलेगा। सूर्यकुमार के बारे में बात करते हुए पुजारा ने कहा कि वह अंतिम एकादश में होने का हकदार है और पंत और कार्तिक दोनों को टीम में शामिल करने के लिये उसे बाहर नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि हाल के वर्षों में टी20 क्रिकेट में वह शानदार फॉर्म में है। उन्होंने कहा, “सूर्या हमारे शीर्ष टी20 खिलाड़ियों में से एक है इसलिये मैं उसे निश्चित रूप से टीम में चाहूंगा क्योंकि वह ऐसा खिलाड़ी है जो मुंबई इंडियंस के लिये आईपीएल में सचमुच अच्छा कर चुका है। जब भी मैंने उसे चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए देखा है, उसने शानदार प्रदर्शन किया है।’’

हार्दिक बन सकते हैं फिनिशर

कार्तिक नहीं खेलते हैं तो पुजारा का कहना है कि आलराउंडर हार्दिक में फिनिशर की भूमिका निभाने की काबिलियत है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं फिनिशर की भूमिका में हार्दिक को तरजीह दूंगा क्योंकि वह पहली ही गेंद से स्ट्राइक कर सकता है और उसका स्ट्राइक रेट भी 150 से ऊपर का है। मुझे नहीं लगता कि पंत यह काम कर सकता है क्योंकि उसे थोड़ा समय चाहिए होता है।’’ 

संभावित एकादश:

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement